भारत में क्रिकेट को खूब पसंद किया जाता है. देखा जाता है कि बच्चे मुहल्ले के ग्राउंड में क्रिकेट खेलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. एक दिव्यांग बच्चे ने शॉट मारकर कुछ इस तरह रन लिया, जिसे देखकर आप भी बच्चे की खूब तारीफ करेंगे. इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शेयर किया है. उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी वीडियो देखकर एक सकारात्मक प्रेरणा के साथ 2020 की शुरुआत करने का आग्रह किया.
बहन अनम की शादी में इमोशनल हुईं सानिया मिर्जा, Video में कहा- ''मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगी''
वीडियो शेयर करते हुए सचिन ने कैप्शन में लिखा, “अपने 2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायक वीडियो से कीजिए, जिसमें यह बच्चा मड्डा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. इन्होंने मेरा दिल छू लिया. उम्मीद है कि ये वीडियो आपके दिल को भी छुएगा.''
इस शानदार बाइक के पुलिस अधिकारी भी हुए दीवाने, किया कुछ ऐसा...देखें Video
Start your 2020 with the inspirational video of this kid Madda Ram playing cricket with his friends.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 1, 2020
It warmed my heart and I am sure it will warm yours too. pic.twitter.com/Wgwh1kLegS
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग बच्चा शॉट मारता है और हाथों के जरिए रन लेता है और बल्ला देने के लिए वो दूसरे बल्लेबाज के पास जाता है. उनके इस वीडियो के 70 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और करीब 2 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं