
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साल 1999 में ईडन गार्डंस पर दिखा था सचिन के प्रति लोगों की दीवानगी
पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने बेइमानी से सचिन को कराया था रन आउट
दर्शक हो गए थे उग्र, सचिन की अपील के बाद भी शांत नहीं हुए थे दर्शक
19 फरवरी की तारीख थी. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन टेस्ट चैंपियशिप का मुकाबला खेला जा रहा था. भारत के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 279 रन का लक्ष्य था. पारी के 43वें ओवर में सचिन नौ रन के स्कोर पर विवादास्पद तरीके से रन आउट हो गए थे.
दरअसल, सचिन के क्रीज तक पहुंचने से पूर्व शोएब अख्तर उनसे टकरा गए. पाकिस्तान की ओर से अपील किए जाने पर थर्ड अंपायर ने सचिन तेंदुलकर को रन आउट दे दिया. रीप्ले में साफ लग रहा था कि शोएब जान बूझकर सचिन से टकराए. सचिन के रन आउट होने के बाद ईडन गार्डंस में बैठे दर्शकों के सब्र का बांध टूट गया. पूरे स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दर्शक पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर पानी की बोतलें फेंकने लगे. पाकिस्तानी चीटर...पाकिस्तानी चीटर के नारे लगने लगे. हालात बेकाबू होने पर तत्कालीन कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिन तेंदुलकर खुद मैदान में उतरे और माइक लेकर लोगों को शांत रहने की अपील करने लगे. इसके बाद भी बवाल नहीं थमा तो अंतिम दिन खाली स्टेडियम में मैच खेला गया था. भारत यह मुकाबला 46 रन से हार गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं