विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

Sachin Tendulkar Birthday: 'God Of Cricket' के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स, जिन्‍हें तोड़ना है नामुमकिन

Sachin Tendulkar Birthday: गॉड ऑफ क्रिकेट (God Of Cricket) यानी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज बर्थडे (Sachin Tendulkar Birthday) है. उन्होंने अपने इतने बड़े करियर में कई रिकॉर्ड बनाए. जिनको तोड़ना काफी मुश्किल है.

Sachin Tendulkar Birthday: 'God Of Cricket' के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स, जिन्‍हें तोड़ना है नामुमकिन
Sachin Tendulkar के ये रिकॉर्ड्स तोड़ना है मुश्किल.

Sachin Tendulkar Birthday: गॉड ऑफ क्रिकेट (God Of Cricket) यानी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज बर्थडे (Sachin Tendulkar Birthday) है. सचिन तेंदुलकर को भगवान की तरह मानने वाले देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है. सचिन तेंदुलकर का जन्म 1973 (Sachin Tendulkar's 46th birthday) में इसी दिन हुआ था. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Ramesh Tendulkar) ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकार्ड (Sachin Tendulkar Records) भी अपने नाम किया था. वह देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया. उन्होंने अपने इतने बड़े करियर में कई रिकॉर्ड बनाए. जिनमें से कई रिकॉर्ड्स टूट चुके हैं. लेकिन कई रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिनको तोड़ा नामुमकिन है. उन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, हाशिम अमला जैसे क्रिकेटर्स होड़ में हैं. 

Ind Vs Aus: रोहित शर्मा ने किया ये कारनामा तो टूट जाएगा सचिन और धोनी का ये खास रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर खेल चुके हैं 200 टेस्ट
सचिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1989 में की थी. 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा. 24 साल के करिए में वो 200 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उनके पीछे रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ हैं. दोनों ने 168 टेस्ट खेले हैं. 

Sachin Tendulkar बना रहे थे बैंगन का भरता, तभी चाकू से कट गई उंगली ! - देखें Video

टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जड़े
सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलते हुए 51 टेस्ट सन्चुरी जड़ चुके हैं. इस लिस्ट में टॉप 10 खिलाड़ियों में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं जो खेल रहा हो, सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. हाशिम अमला ने 28, विराट कोहली ने 25 और स्टीव स्मिथ 23 शतक जड़ चुके हैं. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उनको काफी टेस्ट मैच खेलने होंगे और शानदार परफॉर्म करना होगा. 

सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन निकले अनिल कपूर, मौका मिला तो करना चाहेंगे ये काम

hqg9plco

खेल चुके हैं 6 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप
सचिन तेंदुलकर 6 बार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. ऐसा कारनामा करना काफी मुश्किल का काम है. अधिकतर खिलाड़ी 3-4 बार ही वर्ल्ड कप खेल पाते हैं. ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने 6 बार वर्ल्ड कप खेला. विराट कोहली अब तक 2 बार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. तीसरी बार वो टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप खेलेंगे. 

नेपाल के गुमनाम से बल्‍लेबाज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड...

r1fi84qc

क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार रन बना चुके हैं. जिसको तोड़ना काफी मुश्किल है. कोई खिलाड़ी उनके आस-पास नहीं हैं. विराट कोहली अब तक 18 हजार रन बना चुके हैं. अगर उनको सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना है तो उनको लगातार क्रिकेट खेलना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com