Mumbai:
सचिन तेंदुलकर ने आखिरकार अपने नए आशियाने में रहने का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए बीएमसी को 4.35 लाख रुपये का जुर्माना भर दिया है। अब बीएमसी ने उन्हें घर में रहने के लिए हरी झंडी दे दी है। सचिन ने बांद्रा (वेस्ट) में पेरी क्रॉस रोड पर बने चार मंजिले आलीशान घर में हाल ही में गृह प्रवेश किया था। एक अंग्रेजी अखबार ने 29 सितंबर को पहली बार खबर प्रकाशित की कि बिना 'ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी)' हासिल किए बिना ही तेंडुलकर अपने नए घर में गए हैं। इस रिपोर्ट के बाद बीएमसी ने बीएमसी एक्ट की धारा 350 (ए) के तहत तेंडुलकर को नोटिस जारी किया और 4.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बीएमसी में डिप्टी चीफ इंजीनियर बी हरीदास ने तेंडुलकर की ओर से जुर्माना भरे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमें तेंडुलकर की ओर से सभी तरह के कागजात और जुर्माना मिल गया है। उनके नए बंगले के लिए ओसी जारी कर दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, जुर्माना, बीएमसी, सचिन का नया घर