
Snake Kiss Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं, लेकिन हंसी भी छूट रही है. इस वीडियो में सफेद पोशाक और पगड़ी पहने एक अधेड़ उम्र का आदमी नजर आ रहा है. गले में सांप डालकर घूमते लोगों को तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन ये जनाब उससे भी एक कदम आगे हैं. वीडियो का ट्विस्ट यानि खास बात ये है जब ये आदमी अपनी जीभ यानि जुबान बाहर निकालता है... तो सांप उसकी जीभ से चिपक जाता है या यूं कहें कि काट लेता है. यह सीन देखकर न सिर्फ कैमरा चलाने वाला, बल्कि इंटरनेट पर इसे देखने वाले लोग भी सकते में हैं.
सांप को किया किस (saap ko kiya kiss)
वीडियो इंस्टाग्राम पर itz_akhil_5k नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और अब तक लाखों व्यूज़ बटोर चुका है. लोग इसे देखकर दांतों तले अंगुली दबा रहे हैं और खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग पूछ रहे हैं कि, ये भाई साहब जीवित हैं या नहीं, तो कुछ इसे "किस ऑफ डेथ" का नाम दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "भाई, ये सांप है, नूडल्स नहीं!" एक ने लिखा है, "इसे देखकर ही मेरी जीभ बाहर निकालने की हिम्मत नहीं हो रही."
वीडियो के बैकग्राउंड में गाइड फिल्म का मशहूर गाना "आज फिर जीने की तमन्ना है" बज रहा है, जो इस सिचुएशन पर बिल्कुल फिट बैठता है. कोई नहीं जानता कि आदमी को जीने की कितनी तमन्ना थी, लेकिन सांप ने उसके जीने के चांस कम जरूर कर दिए होंगे.
यहां देखें वीडियो
'दद्दू की हिम्मत को सलाम'
कुछ यूजर्स दद्दू की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं, कह रहे हैं कि ऐसा दुस्साहस करना हर किसी के बस की बात नहीं है. वहीं, एक वर्ग ऐसा भी है जो इसे "बेकार की बेवकूफी" कह रहा है. इनका कहना है कि, जिंदगी से इस तरह का खिलवाड़ ठीक नहीं है और भगवान की दी हुई जिंदगी को यूं जोखिम में डालना नासमझी है.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं