विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2018

रूस के दो अंतरिक्षयात्री करेंगे 6 घंटे की स्पेसवॉक, इस चीज की करनी होगी जांच

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के ओलेग कोनोशेंको और सर्गेई प्रोकोप्येव सुबह 11 बजे ईएसटी (पूर्वी मानक समय) से अपनी स्पेसवॉक शुरू करेंगे.

रूस के दो अंतरिक्षयात्री करेंगे 6 घंटे की स्पेसवॉक, इस चीज की करनी होगी जांच
रूस के दो अंतरिक्षयात्री मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से जुड़े सोयुज एमएस-09 अंतरिक्षयान के बाहरी कवच के छेद की जांच करने के लिए छह घंटों की स्पेसवॉक करेंगे. नासा ने कहा कि रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के ओलेग कोनोशेंको और सर्गेई प्रोकोप्येव सुबह 11 बजे ईएसटी (पूर्वी मानक समय) से अपनी स्पेसवॉक शुरू करेंगे. 

यहां सरकार कर रही है लोगों से अपील- 'बच्चे पैदा करो, देरी मत करो'

कोनोनेंके के करियर की यह चौथी जबकि प्रोकोप्येव की दूसरी स्पेसवॉक होगी. अगस्त के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन पर प्रेशर लीक महसूस हुआ था जिसके बाद पता चला कि समस्या सोयुज में है. रिसाव के स्रोत को खोजने के कुछ घंटों के अंदर एक्सपेंडिशन 56 के क्रू ने छेद को सील कर दिया और स्टेशन पर तब से स्थिर दबाव बना हुआ है. 

लाइव टीवी शो के दौरान सपा-बीजेपी प्रवक्ता में मारपीट, देखें VIDEO

अब अंतरिक्ष यात्री कवच पर मौजूद कणों के नमूने लेंगे और इस पर एक नया थर्मल ब्लैंकेट लगाने से पहले इसकी डिजिटल तस्वीरें लेंगे. नासा ने कहा कि नमूने और तस्वीरें अतिरिक्त जानकारी प्रदान करेंगी जो दबाव रिसाव के कारणों की जांच में मददगार होंगी. 

(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com