विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2019

शख्स ने Apple पर ठोका 10 लाख का दावा, बोला- 'iPhone की वजह से गे बन गया...'

रूस में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. मेट्रो यूके की खबर के मुताबिक, एक रूसी शख्स ने एप्पल के खिलाफ नैतिक नुकसान के लिए मुकदमा दायर किया है. उसका कहना है कि आईफोन की वजह से वो गे बन गया है.

शख्स ने Apple पर ठोका 10 लाख का दावा, बोला- 'iPhone की वजह से गे बन गया...'
शख्स का एप्पल पर आरोप, कहा- 'मुझे बना दिया Gay...'

रूस में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. मेट्रो यूके की खबर के मुताबिक, एक रूसी शख्स ने एप्पल के खिलाफ नैतिक नुकसान के लिए मुकदमा दायर किया है. उसका कहना है कि आईफोन की वजह से वो गे बन गया है. शख्स ने कंपनी से 1 मिलियन रूबल (10.8 लाख रुपये) का मुआवजा मांगा है. खबर के मुताबिक शख्‍स ने अपने आईफोन पर एक ऐप्‍प डाउनलोड की थी जिसके जरिए उसने बिटकॉइंस का ऑर्डर दिया. बिटकॉइंस के बजाए उसे ‘69 गेकॉइंस' (वित्तीय ट्रांजेक्‍शन के आदान-प्रदान के लिए इंटरनेट आधारित माध्‍यम) मिले. पैसों के साथ एक मैसेज भी आया जो इस प्रकार था: “आजमाए बिना जज न करें.”

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोए सपा नेता, बोले- 'आजाद कराकर कहां चले गए बापू...' देखें VIDEO

मॉस्‍को टाइम्‍स के मुताबिक, ''मैंने सोचा क‍ि सही भी है बिना आजमाए मैं कैसे जज कर सकता हैं? और फिर मैंने समलैंगिक रिश्‍तों को आजमाने का फैसला किया. मेरा अब एक बॉयफ्रेंड है.''

ये भी पढ़ें: मैच के बीच अंपायर ने 16 साल की बॉल गर्ल को कहा- 'क्‍या तुम्‍हें गर्मी लग रही है...' मिली ऐसी सजा

युवक इस बात से परेशान है कि कैसे वह अपने माता-पिता को इस बारे में बताएगा. उसने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अपने घर वालों को कैसे बताऊं. मेरी जिंदगी बुरी तरह से बदल गई है और शायद मैं अब नॉर्मल नहीं हो पाऊंगा.'

ये भी पढ़ें: सिख नेता से विदेशी ने कहा- 'अपनी पगड़ी हटाओ, बाल काटो...' मिला ऐसा करारा जवाब, देखें VIDEO

मेल ऑनलाइन के मुताबिक, ''एप्पल ने मेरे साथ हेराफेरी की और मुझे समलैंगिकता की ओर धकेल दिया. इस परिवर्तन ने मुझे नैतिक और मानसिक नुकसान पहुंचाया है.'' शख्स के वकील ने कहा कि अपने सभी प्रोग्राम के लिए कंपनी जिम्मेदार होती है. भले ही वो प्रोग्राम थर्ड पार्टी ने ही क्यों न बनाया हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com