
श्रीलंकन खिलाड़ी की इस हरकत के बाद गुस्से में आ गए थे कोहली.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डिकवैला की इस हरकत के बाद पूर्व श्रीलंका खिलाड़ी ने उड़ाई हंसी.
डिकवैला की इस हरकत को रसेल अर्नाल्ड ने बताया शानदार.
कम रोशनी की वजह से खत्म कर दिया था आखिरी दिन का मैच.
पढ़ें- जब 'यह बड़ा त्याग' करने से रवि शास्त्री ने रोक दिया विराट कोहली को!
हार की कगार पर थी श्रीलंका
श्रीलंका ने जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो लग रहा था कि मैच ड्रॉ होगा. लेकिन टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग के सामने लंकाई बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से मुकाबला जीत जाएगा. लेकिन कम रोशनी और निरोशन डिकवेला की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और दिन के पूरे ओवर नहीं हो सके.
पढ़ें- 'कुछ यूं' दिया विराट कोहली ने एशेज से पहले डेविड वॉर्नर को 'खुला चैलेंज'!
कर रहे थे समय बर्बाद करने की कोशिश
गिरते विकेट देख भारतीय गेंदबाज भी अटैकिंग बॉलिंग कर रहे थे. निरोशन डिकवैला और कप्तान दिनेश चंदिमल बल्लेबाजी कर रहे थे. तो सभी को टेंशन थी कि जल्दी अंधेरा न हो जाए. उसी बीच डिकवैला पिच पर समय बर्बाद करते नजर आए. इस हरकत को देख विराट कोहली गुस्सा गए. जिसके बाद अंपायर्स ने बल्लेबाज को चेतावनी दी. जिसके बाद मैच को आगे बढ़ाया गया.
पढ़ें- पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर ने कहा, कोहली का कैच छूटते ही लगा, हार गए चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
Hahaha... You have to love @NiroshanDikka Great attitude and approach .. the arrogance and confidence the others lack !! #INDvSL
— Russel Arnold (@RusselArnold69) November 20, 2017
पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड ने किया ऐसा ट्वीट
मैच खत्म होने के बाद हर कोई डिकवैला को दोषी ठहरा रहा था. लेकिन इसी बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड ने हंसते हुए डिकवैला को बधाई दी और तंज कंस दिया. उन्होंने लिखा- 'हाहाहा… निरोशन डिकवैला आपको अपने रवैये और दृष्टिकोण से प्यार करना चाहिए.. अहंकार और आत्मविश्वास दूसरों की कमी है.!!' जिसके बाद ये ट्वीट वायरल हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं