आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र को लगभग 1.50 करोड़ रुपये सालाना वेतन की पेशकश की गई है। यह पेशकश कैंपस से होने वाले प्लेसमेंट में आईआईटी के छात्रों को दिए जाने वाले सबसे अधिक वेतनमानों में से एक है।
आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों ने बताया है कि सोमवार को कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन 27 कंपनियां आईं हैं और 163 लोगों को नौकरी की पेशकश की है और यह उन्हीं में से एक है।
अधिकारियों ने बताया है कि घरेलू पैकेज में सबसे अधिक 42 लाख रुपये का पैकेज है और विदेशी कंपनियों में सबसे अधिक पैकेज 2.50 लाख अमेरिकी डॉलर (एक करोड़ 54 लाख रुपये) का दिया गया है।
आईआईटी के अधिकारियों ने छात्र और कंपनी की पहचान जाहिर करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि इससे छात्र की ओर बिना वजह ध्यान जाएगा।
आईआईटी के सूत्रों ने बताया कि यह पैकेज खड़गपुर आईआईटी में अब तक मिला सबसे बड़ा पैकेज है और बाकी सभी आईआईटी के सबसे बड़े पैकेजों में से एक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं