
Rottweiler Dog Attack King Cobra In Garden : सोशल मीडिया पर एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी सांसें अटक जाएं. इस वीडियो में एक खतरनाक रॉटवीलर डॉग और जहरीले किंग कोबरा के बीच खतरनाक मुकाबला देखने को मिल रहा है. घटना किसी गार्डन की बताई जा रही है, जहां कुत्ते और सांप का आमना-सामना हुआ. रॉटवीलर ने बिना डरे किंग कोबरा पर हमला कर दिया और कुछ ही पलों में उसे दो टुकड़ों में चीर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.
रॉटवीलर vs किंग कोबरा: खौफनाक मंजर कैमरे में हुआ कैद (Rottweiler Dog Viral Video)
रॉटवीलर दुनिया के सबसे ताकतवर और आक्रामक कुत्तों में से एक माना जाता है, जबकि किंग कोबरा सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा गार्डन में रेंगता हुआ आगे बढ़ रहा था, तभी अचानक एक रॉटवीलर वहां आ जाता है. सांप ने खुद को बचाने के लिए फन फैलाया, लेकिन कुत्ते ने उस पर झपट्टा मार दिया. कुछ ही सेकंड में रॉटवीलर ने अपने ताकतवर जबड़ों से कोबरा को पकड़ लिया और उसे झकझोरते हुए दो टुकड़ों में काट दिया.
यहां देखें वीडियो
वीडियो ने मचाई सनसनी, यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया (Rottweiler Dog Aur Cobra)
इस खौफनाक वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह कुत्ते का नेचुरल डिफेंस मैकेनिज्म है, जबकि कुछ इसे जानवरों के प्रति क्रूरता का मामला बता रहे हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को चौंकाने वाला और डरावना बताया है. एनिमल एक्सपर्ट्स का कहना है कि रॉटवीलर को उनकी सुरक्षा प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है. जब भी वे किसी खतरे को महसूस करते हैं, तो वे तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं. हालांकि, किंग कोबरा का जहर बेहद खतरनाक होता है, लेकिन इस मामले में कुत्ते की फुर्ती और ताकत के आगे वह टिक नहीं सका.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो (Rottweiler vs Cobra Fight Viral Video)
यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों ने इस पर अपनी राय दी है. कुछ यूजर्स ने इसे चौंकाने वाला बताया तो कुछ ने इसे कुत्ते की बहादुरी करार दिया.
ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं