दिल्ली (Delhi) में बाढ़ वाली सड़क पर फंसी एक लग्जरी कार (luxury car) का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो रहे हैं. वीडियो में एक काले रंग की रोल्स-रॉयस घोस्ट (Rolls-Royce Ghost) को दिल्ली की जलमग्न सड़क के बीच में फंसा हुआ दिखाया गया है और उसकी खतरनाक लाइटें जल रही हैं, जबकि दूसरी गाड़ियां आसानी से गुजर रही हैं. इस वीडियो को मारुति सुजुकी वाहन चला रहे एक शख्स ने रिकॉर्ड किया था.
''कार की कीमत चाहे जो भी हो, कार रखने का पूरा मतलब यह है कि आप जब चाहें उसे चला सकें. दिल्ली की जलजमाव वाली सड़कों पर एक रोल्स रॉयस घोस्ट को ख़राब होते देखना दुखद है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''सबसे दुखद बात यह है कि भारत की राजधानी में बुनियादी ढांचा कैसा है.''
देखें Video:
जिस वीडियो ने इस लग्जरी कार के प्रदर्शन से कई लोगों को चौंका दिया है, उसे कई मनोरंजक प्रतिक्रियाएं भी मिलीं. एक यूजर ने लिखा, ''रोल्स-रॉयस गॉट घोस्टेड.'' दूसरे ने कमेंट किया, ''इन लग्जरी कारों के लिए रेटेड वॉटर वेडिंग क्षमता क्या है?'' जब सस्ती कारों को इस पानी की गहराई से कोई समस्या नहीं होती.''
तीसरे ने कहा, ''अगर आप मानसून के दौरान भारत में इस तरह की कार चलाते हैं तो आपको यह देखने को मिलेगा.'' चौथे ने लिखा, ''लग्जरी कारों के साथ समस्या यह है कि जब आप पानी में डूबेंगे तो ब्रेक लॉक हो जाएंगे.'' जब तक टेक्नीशियन नहीं आ जाते, तब तक रिलीज नहीं किया जाएगा.'' पांचवें ने कहा, ''यह शर्म की बात है कि कार पानी का सामना नहीं कर सकी जबकि अन्य आसानी से गुजर गए. मुझे आश्चर्य है कि इतनी महंगी कार खरीदने का क्या मतलब है.''
रोल्स-रॉयस घोस्ट की कीमत 6.95 रुपये करोड़ से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 7.95 रुपये करोड़ तक जाती है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हुआ और जलभराव हो गया. दिल्ली में कई स्थानों पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा क्योंकि यातायात पुलिस को जलभराव, यातायात की भीड़ और गिरे हुए पेड़ों के मुद्दों के बारे में कई कॉल मिलीं. इस अभूतपूर्व बारिश ने शहर के बुनियादी ढांचे की कमियों को उजागर कर दिया है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं