विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

चलते-चलते बीच में रुक गया रोलर कोस्टर, थम गईं सांसें, 72 फुट ऊंचाई पर हवा में उल्टा लटके रहे लोग - देखें Video

इस घटना के कारण रोलरकोस्टर के सवार 72 फुट ऊंची राइड के टॉप पर फंसे रह गए.

चलते-चलते बीच में रुक गया रोलर कोस्टर, थम गईं सांसें, 72 फुट ऊंचाई पर हवा में उल्टा लटके रहे लोग - देखें Video
चलते-चलते बीच में रुक गया रोलर कोस्टर, थम गईं सांसें

इंग्लैंड के एसेक्स में एडवेंचर आइलैंड थीम पार्क में एक रोलरकोस्टर (Rollercoaster) शुक्रवार दोपहर को टूट गया, जिससे उस दौरान राइड लेने वाले लोग उल्टा लटके रह गए. इस घटना के कारण रोलरकोस्टर के सवार 72 फुट ऊंची राइड के टॉप पर फंसे रह गए. जबकि, तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और 40 मिनट के भीतर सुरक्षित रूप से जमीन पर उतार दिया गया. रोलरकोस्टर पर आठ सवारियां फंस गईं थीं, जिनमें एक 8 साल की बच्ची भी शामिल थी.

एडवेंचर आइलैंड का रोलरकोस्टर अपने प्रभावशाली लूप, ट्विस्ट और हाई स्पीड के लिए जाना जाता है, और इसे पार्क की "सबसे बड़ी और सबसे अच्छी" सवारी के रूप में प्रमोट किया जाता है.

स्काईन्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, थीम पार्क के प्रबंध निदेशक, मार्क मिलर ने आश्वासन दिया कि उनकी उच्च प्रशिक्षित टीम स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिकारियों और एसेक्स फायर एंड रेस्क्यू के सहयोग से विकसित प्रमाणित सवारी निकासी योजना का पालन करती है.

देखें Video:

हमारी उच्च प्रशिक्षित टीम ने तुरंत हमारी सवारी निकासी योजना शुरू की, जिसे स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिकारियों और एसेक्स फायर एंड रेस्क्यू द्वारा प्रमाणित किया गया है. मिलर ने कहा, सभी यात्री सुरक्षित और स्वस्थ होकर जमीन पर लौट आए और 40 मिनट के भीतर अपने परिवारों से मिले.

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्क ने स्थिति को शांतिपूर्वक और कुशलता से संभाला, जिससे फंसे हुए सवारों को आश्वासन मिला. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "निष्पक्षता से कहें तो यह सब काफी शांत था, ऐसा लग रहा था कि पार्क ने इसे वास्तव में बहुत अच्छी तरह से संभाल लिया है." उन्होंने कहा, "वे उन्हें आश्वस्त कर रहे थे, कोई चीख-पुकार या सामूहिक उन्माद नहीं था, हालांकि जाहिर तौर पर आसपास लोगों की एक बड़ी भीड़ थी और बहुत सारे लोग भी इकट्ठा हो गए थे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
छोटी बच्चियों ने 'रमता जोगी' गाने पर किया धमाकेदार डांस, परफॉर्मेंस देख इंप्रेस हुए लोग, व्हाइट वाली से नहीं हटा पाएंगे नज़रें
चलते-चलते बीच में रुक गया रोलर कोस्टर, थम गईं सांसें, 72 फुट ऊंचाई पर हवा में उल्टा लटके रहे लोग - देखें Video
ऑस्ट्रेलियाई महिला ने भारतीय मसालों को बताया गंदा, सोशल मीडिया पर भड़के लोग, बोले- पश्चिम में जीवन भर नहीं मिलेगा ऐसा स्वाद
Next Article
ऑस्ट्रेलियाई महिला ने भारतीय मसालों को बताया गंदा, सोशल मीडिया पर भड़के लोग, बोले- पश्चिम में जीवन भर नहीं मिलेगा ऐसा स्वाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com