रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बुधवार को इंस्टाग्राम लाइव किया था, जहां दोनों खिलाड़ियों ने कई मजेदार किस्से सुनाए. फैन्स ने भी उनके बीच बातें खूब एन्जॉय की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुमराह (Jasprit Bumrah) को बताया कि उनकी बेटी समायरा (Samaira) उनकी तरह बॉलिंग एक्शन करती हैं, जिसके बाद रोहित शर्मा ने बुमराह को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें समायरा बुमराह की तरह बॉलिंग एक्शन कर रही थीं. बुमराह ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित की पत्नी रितिका बेटी से पूछती हैं कि बूम-बूम कैसे बॉलिंग करते हैं. तो समायरा बुमराह की तरह एक्शन करने लगती हैं. देखते ही रोहित शर्मा जोर-जोर से हंसने लगते हैं. बुमराह ने कैप्शन में लिखा, ''मुझे लगता है कि समायरा ने मुझसे ज्यादा अच्छे से किया. मैं अब समायरा का बड़ा फैन बन चुका हूं.''
देखें Video:
युजवेंद्र चहल के भी लिए मजे
लाइव के दौरान चहल रोहित शर्मा की कमेंट में तारीफ कर रहे थे. रोहित शर्मा बोले- ''चहल टिकटॉक स्टार बन गया है. वो रन फिल्म के एक्टर विजय राज की तरह एक्टिंग करने की कोशिश करता है. चहल शर्म कर तू अपने पापा को भी टिकटॉक पर नचा रहा है.''
पूरी तरह फिट हो चुके हैं रोहित शर्मा
लाइव के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि वो अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. उन्होंने कहा, ''मैं तो बिलकुल फिट हूं, खेलने के लिए तैयार था, लेकिन बीच में ये कोरोनावायरस आ गया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं