रोबोट द्वारा मार डाले गए रामजी की तस्वीर
गुड़गांव:
साइबर सिटी गुड़गांव में एक बेहद सनसनीखेज़ और अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक रोबोट ने एक मजदूर की हत्या कर दी। हादसा गुड़गांव के आईएमटी मानेसर स्थित मारुति कंपनी के प्लांट का है। रोबोट की चपेट में आने से यूपी के रहने वाले रामजी की मौत हो गई।
मारुति के इस प्लांट में क्या हुआ था...
यह हादसा तक़रीबन सुबह 10 बजे हुआ। हर रोज़ की तरह करीब 47 वर्षीय रामजी इस रोबोट के साथ ही काम कर रहे थे जब वह इस रोबोट की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी गुडगांव पुलिस को दी गई जिसके बाद गुडगांव पुलिस ने पूरे मौके का मुआयना किया और रामजी के शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
118 रोबोट्स करते हैं काम...
मानेसर के सेक्टर-8 आईएमटी मानेसर में मारुति कंपनी के परिसर में ही मारुति की जॉइंट वेंडर कंपनी एसकेएच मैटल है। इस कम्पनी में कुल 700 कर्मचारी तक़रीबन 118 रोबोट्स के साथ काम करते हैं। यहां मारुति गाड़ियों के तेल टैंक बनाए जाते हैं। टैंक बनाने के लिए रोबोट और कम्पनी के कर्मचारी दोनों ही साथ काम करते है। कर्मचारियों का काम होता है कि रोबोट के पास टैंक बनाने का हर सामान पहुंचाया जाए ताकि वह सामान उठाकर जोडकर तेल टैंक बना सके। ऐसा ही कुछ काम रामजी कर रहे थे। तभी अचानक रोबोट ने रामजी को अपनी चपेट में ले लिया।
ईएसआई हॉस्पिटल ले गए लेकिन...
यह सब इतना जल्दी हुआ कि जब तक रामजी तक बाकी कर्मचारी पहुंचते तब तक रामजी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। इसके जिसके बाद रामजी को नज़दीक के ईएसआई अस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने रामजी को मृत करार दे दिया।
मारुति के इस प्लांट में क्या हुआ था...
यह हादसा तक़रीबन सुबह 10 बजे हुआ। हर रोज़ की तरह करीब 47 वर्षीय रामजी इस रोबोट के साथ ही काम कर रहे थे जब वह इस रोबोट की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी गुडगांव पुलिस को दी गई जिसके बाद गुडगांव पुलिस ने पूरे मौके का मुआयना किया और रामजी के शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
118 रोबोट्स करते हैं काम...
मानेसर के सेक्टर-8 आईएमटी मानेसर में मारुति कंपनी के परिसर में ही मारुति की जॉइंट वेंडर कंपनी एसकेएच मैटल है। इस कम्पनी में कुल 700 कर्मचारी तक़रीबन 118 रोबोट्स के साथ काम करते हैं। यहां मारुति गाड़ियों के तेल टैंक बनाए जाते हैं। टैंक बनाने के लिए रोबोट और कम्पनी के कर्मचारी दोनों ही साथ काम करते है। कर्मचारियों का काम होता है कि रोबोट के पास टैंक बनाने का हर सामान पहुंचाया जाए ताकि वह सामान उठाकर जोडकर तेल टैंक बना सके। ऐसा ही कुछ काम रामजी कर रहे थे। तभी अचानक रोबोट ने रामजी को अपनी चपेट में ले लिया।
ईएसआई हॉस्पिटल ले गए लेकिन...
यह सब इतना जल्दी हुआ कि जब तक रामजी तक बाकी कर्मचारी पहुंचते तब तक रामजी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। इसके जिसके बाद रामजी को नज़दीक के ईएसआई अस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने रामजी को मृत करार दे दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोबोट, गुड़गांव, मानेसर मारुति प्लांट, रोबोट ने ली जान, रामजी और रोबोट, Robot Kills A Man, Maruti Maneser Plant, Gurgaon, Robot