ऋषि कपूर ने फिल्म उड़ता पंजाब की तर्ज पर 'जुड़ता पंजाब' की कल्पना की है..(फोटो : Twitter)
सेंसर बोर्ड और फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माताओं के बीच छिड़ा विवाद तो आपको याद ही होगा। जैसे तैसे फिल्म रिलीज हुई और पंजाब में नशे की लत से जुड़ी समस्या को सामने रखा। अब बारी 'जुड़ता पंजाब' की है। और इसमें रुचि दिखा रहे हैं ट्विटर पर आए दिन मजाकिया और व्यंग्यभरे ट्वीट करने वाले अभिनेता ऋषि कूपर। इतना ही नहीं उनको इसके लिए को-स्टार की भी तलाश है।
ऋषि जो ट्विटर पर हमेशा कुछ न कुछ ऐसा लेकर आते हैं जो उनके फॉलोवर्स को खूब पसंद आता है, उन्होंने इस बार पंजाब पुलिस के मोटापे को लेकर उसे खुद से जोड़ते हुए दो जवानों की बढ़ी हुई तोंद की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- 'जुड़ता पंजाब'।
अपने ही अंदाज में फैन्स को हंसाने वाले ऋषि ने बड़ी ही खूबसूरती से इससे खुद को जोड़ दिया और इस तरह की फिल्म की कल्पना करते हुए उसमें रोल करने का इरादा जाहिर कर दिया।
उन्होंने ट्वीट किया, '"एक जवान के रोल में तो मैं फिट हो जाऊंगा! दूसरे की तलाश है!"
बस फिर क्या था, ट्विटर पर फैन्स ने चिंटू को सलाह देनी शुरू कर दी और कई अभिनेताओं के नाम सुझा दिए। एक नजर डालिए सुझावों पर-
इसी सिलसिले में मोटापे से जुड़ा उनका एक और ट्वीट देखिए:
'यही कारण है कि मैं डाइट (डाइटिंग) नहीं अपनाता' = क्योंकि सलाद नहीं खा सकता... देखिए यह कहां से आता है...'
परिवार के मोटापे पर कर चुके हैं ट्वीट
ऋषि ने अपने परिवार में बढ़ते मोटापे पर ट्वीट किया था, 'कपूर परिवार में मोटापा इस कारण से नहीं है कि यह उसकी रगों में दौड़ रहा है यानी यह खानदानी नहीं है! बल्कि यह इसलिए है क्योंकि कपूर परिवार में कोई भी दौड़ता नहीं है!
अगस्त में मिलेगा पुरस्कार
ऋषि कपूर को अगस्त में इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न (आईएफएफएम) में 'एक्सिलेंस इन सिनेमा' पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ऋषि की खास फिल्मों में बॉबी', 'हम किसी से कम नहीं', 'अमर अकबर एंथनी', 'चांदनी', 'दामिनी' और 'दो दूनी चार' जैसी कई लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं।
ऋषि जो ट्विटर पर हमेशा कुछ न कुछ ऐसा लेकर आते हैं जो उनके फॉलोवर्स को खूब पसंद आता है, उन्होंने इस बार पंजाब पुलिस के मोटापे को लेकर उसे खुद से जोड़ते हुए दो जवानों की बढ़ी हुई तोंद की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- 'जुड़ता पंजाब'।
अपने ही अंदाज में फैन्स को हंसाने वाले ऋषि ने बड़ी ही खूबसूरती से इससे खुद को जोड़ दिया और इस तरह की फिल्म की कल्पना करते हुए उसमें रोल करने का इरादा जाहिर कर दिया।
उन्होंने ट्वीट किया, '"एक जवान के रोल में तो मैं फिट हो जाऊंगा! दूसरे की तलाश है!"
Definitely stars me in one role! Looking for the other! pic.twitter.com/7pQNlwHs9O
— Chintu Chintu ! (@chintskap) July 17, 2016
बस फिर क्या था, ट्विटर पर फैन्स ने चिंटू को सलाह देनी शुरू कर दी और कई अभिनेताओं के नाम सुझा दिए। एक नजर डालिए सुझावों पर-
- मोहम्मद अफजल राव ने लिखा, 'दूसरे रोल के लिए राम कपूर सही हो सकते हैं'
- आकाश ने लिखा, 'दूसरे के लिए बोमन इरानी कैसे रहेंगे?'
- एक फैन ने लिखा, 'डबल रोल क्यों नहीं कर लेते?'
- मोहम्मद जीशान ने कहा, 'किसी और के पास जाने की जरूरत नहीं, रणधीर इस रोल के लिए परफेक्ट रहेंगे'
- अजिंक्य ने लिखा, 'फूलता पंजाब है'
- सबीन ने सलाह दी, 'सतीश कौशिक...?'
- किसी ने लिखा, बेबी को तोंद पसंद है...
इसी सिलसिले में मोटापे से जुड़ा उनका एक और ट्वीट देखिए:
'यही कारण है कि मैं डाइट (डाइटिंग) नहीं अपनाता' = क्योंकि सलाद नहीं खा सकता... देखिए यह कहां से आता है...'
"Reasons for not going on a diet"= just cannot have salad. Wonder where it came from! pic.twitter.com/lZ3L0joTTi
— Chintu Chintu ! (@chintskap) July 17, 2016
परिवार के मोटापे पर कर चुके हैं ट्वीट
ऋषि ने अपने परिवार में बढ़ते मोटापे पर ट्वीट किया था, 'कपूर परिवार में मोटापा इस कारण से नहीं है कि यह उसकी रगों में दौड़ रहा है यानी यह खानदानी नहीं है! बल्कि यह इसलिए है क्योंकि कपूर परिवार में कोई भी दौड़ता नहीं है!
"Obesity" is not because it runs in the Kapoor family! It is because no one runs in the Kapoor family!
— Chintu Chintu ! (@chintskap) April 17, 2016
अगस्त में मिलेगा पुरस्कार
ऋषि कपूर को अगस्त में इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न (आईएफएफएम) में 'एक्सिलेंस इन सिनेमा' पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ऋषि की खास फिल्मों में बॉबी', 'हम किसी से कम नहीं', 'अमर अकबर एंथनी', 'चांदनी', 'दामिनी' और 'दो दूनी चार' जैसी कई लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं