कोरोनावायरस (CoronaVirus) से बचने का एक ही तरीका है, वो है सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing). ऐसे में लोग घर पर हैं और लोगों से दूरी बना रहे हैं. दूसरा तरीका यह है कि लोग समय-समय पर हाथ धोते रहें. कैब और ऑटोवाले कोरोना से बचने के लिए प्लास्टिक कवर लगा रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कोरोना (CoronaVirus) से बचने के लिए शख्स ने ऑटो (Rickshaw Driver) के अंदर वॉश बेसिन लगा लिया और उसको पानी की बॉटल से फिट कर दिया.
इस वीडियो को ऑटोवाला नाम के ट्विटर पेज ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटोवाला ऑटो दौड़ा रहा है और पीछे वॉश बेसिन लगा हुआ है. वहां हैंड वॉश भी मौजूद है. साथ ही ऑटोवाले ने ऑटो को चमचमाते हुए रखा है.
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कोरोनावायरस का बिलकुल रिस्क नहीं लेने का.'
देखें Video:
Corona Virus ka bilkul ricks nahi lene ka pic.twitter.com/I2uWJ82Fzm
— Autowaala (@Autowaala) June 15, 2020
इस वीडियो को 15 जून को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
This is a good example of what's good for health safety can also be fatal(in case of an accident).
— waterwithoutice (@waterwithoutice) June 20, 2020
Aise humara Desh corona free ho skta h...@absolutesatya
— Desi_chowmein (@ChowmeinDesi) June 15, 2020
Mera desh badal raha hai, aage badh rha hai
— Lucky Vijayvargiya (@luckyvijay845) June 17, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं