
इंटरनेट पर और यहां तक कि समाचार पत्रों में भी सभी प्रकार के रेंटल विज्ञापन हैं. एक समय था जब विज्ञापन (advertisements) सिर्फ कागजों और पैम्फलेट में आते थे और उनमें तरह-तरह की अजीबोगरीब शर्तें हुआ करती थीं. अब एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट के लिए ऐसा ही एक विज्ञापन वायरल हो रहा है, लेकिन कुछ गलत वजहों से. आप सोच रहे होंगे क्या है वो वजह ? तो इसमें एक मज़ेदार बात लिखी है, जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है.
पोस्ट को 28 जुलाई को डोरी जीन नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया था. किराये के विज्ञापन में एक बेडरूम के साथ अनफर्निश्ड अपार्टमेंट और सभी सुविधाओं को शामिल किया गया था. इसमें नो स्मोकिंग क्लॉज भी था, लेकिन टाइपिंग में हुई गलती की बदौलत एक और अजीब बात भी लिखी थी. पालतू जानवरों के बजाय, विज्ञापन में "कोई कवि नहीं" लिखा था.
what the heck 😆 pic.twitter.com/YnssMBx5hy
— dori jean (@ContentAbundant) July 28, 2022
उपलब्धता की तारीख 1 जुलाई लिखी गई थी और एक संपर्क नंबर भी दिया गया था. विज्ञापन में टाइपिंग में हुई गलती ने लोगों को विभाजित ककर दिया. जो आप इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में देख सकते हैं.
I assume it's supposed to say no pets? But funnier this way. More important than the no smokers, too, evidently.
— Paul Meloche (@Melocheman) July 28, 2022
एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि यह कोई पालतू जानवर नहीं होना चाहिए? लेकिन इस तरह से ये मजेदार है.”
कुत्ते का सीढ़ियां चढ़ने का ये तरीका देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं