विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

VIDEO: हेलमेट के अंदर छिपा बैठा था सांप, देखा तो उड़ गए सभी के होश

एक ऑस्ट्रेलियन फायरफाइटर के हेलमेट में सांप छिपा बैठा था. न्यू साउथ वेल्स के रुथरफोर्ड फायर स्टेशन के एक फायरफाइटर के हेलमेट में सांप बैठा था.

VIDEO: हेलमेट के अंदर छिपा बैठा था सांप, देखा तो उड़ गए सभी के होश
एक ऑस्ट्रेलियन फायरफाइटर के हेलमेट में सांप छिपा बैठा था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक ऑस्ट्रेलियन फायरफाइटर के हेलमेट में सांप छिपा बैठा था.
ये वीडियो फेबसुक पर 'फायर और रेस्क्यू एनएसडब्लू' ने पोस्ट किया है.
ये लाल रंग का सांप है जो पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.
नई दिल्ली: लगता है ऑस्ट्रेलिया की गिंती भी दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में होने लगी है. क्योंकि वहां बेडरूम, टॉयलेट और कार में सांप मिलने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन एक वाक्या ऐसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. एक ऑस्ट्रेलियन फायरफाइटर के हेलमेट में सांप छिपा बैठा था. न्यू साउथ वेल्स के रुथरफोर्ड फायर स्टेशन के एक फायरफाइटर के हेलमेट में सांप बैठा था. शुक्र है कि उन्होंने पहनने से पहले देख लिया. उसी वक्त उन्होंने प्रोफेश्नल्स को बुलाया और हेलमेट से सांप को हटाने के लिए मदद मांगी.

पढ़ें- कहां से आया पृथ्वी पर पानी? एमआईटी के शोध में बताई गई यह बात

ये वीडियो फेबसुक पर 'फायर और रेस्क्यू एनएसडब्लू' ने पोस्ट किया है. जहां दिखाई दे रहा है कि सांप पकड़ने वाला हेलमेट से सांप निकालने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही सांप बाहर निकलता है तो तुरंत उसे काबू में कर लिया जाता है. जिसके बाद उसे कॉटन बैग में रख दिया जाता है. ये लाल रंग का सांप है जो पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

VIDEO: बर्थडे मना रहा था ये लड़का, दोस्तों ने किया Snow Spray तो देखिए क्या हुई हालत

देखें वीडियो-



पिछले हफ्ते इसी तरह का सांप न्यू साउथ वेल्स में कार की खिड़की पर स्पॉट हुआ था. जो रेयर मिरर की तरफ घूम रहा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: