
Flight landing passengers stand up: बेसिक सिविक सेंस क्या इतनी बड़ी चीज है?...यह सवाल तब और तीखा हो गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यात्रियों की लापरवाही ने उड़ान सुरक्षा की सारी हदें पार कर दीं. यह घटना बैंकॉक से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट की है, जहां लैंडिंग के दौरान सीट बेल्ट साइन ऑन होने के बावजूद यात्री खड़े होकर अपना सामान निकालने लगे.
प्लेन के लैंड करने से पहले पैसेंजर के खड़े हो गए (Air India flight viral video)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही फ्लाइट की लैंडिंग होती है, कुछ लोग एक-एक कर अपनी सीट से खड़े होने लगते हैं. महिला केबिन क्रू विनती करती है, प्लीज़ अभी बैठे रहिए, सीट बेल्ट साइन ऑन है. मगर यात्रियों पर कोई असर नहीं होता. उल्टा, कुछ तो ओवरहेड डिब्बे से अपना सामान निकालने लगते हैं. केबिन क्रू का आग्रह, नियमों की याद दिलाना....सबकुछ बेअसर साबित होता है.
यहां देखें वीडियो
प्लेन से खड़े हुए पैसेंजर का वायरल वीडियो (reckless flight passengers)
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @storychaplin नाम के यूज़र ने शेयर किया और लिखा, दुनिया हमसे नफरत क्यों करती है...यह उनकी 10 उड़ानों के बाद आखिरी फ्लाइट थी और अपने देश लौटते ही उन्हें सबसे खराब सिविक बिहेवियर देखने को मिला. पोस्ट पर 34 लाख से ज्यादा व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आए हैं. एक पूर्व एयर होस्टेस ने लिखा, इंडियन फ्लाइट्स में पैसेंजर्स को हैंडल करना कभी आसान नहीं रहा. एक यूज़र ने तंज कसते हुए कहा, ये लोग 15 सेकंड पहले खड़े होकर 10 मिनट तक गलियारे में फंसे रहते हैं, फिर बैगेज बेल्ट पर आधा घंटा खड़े रहते हैं.
भारतीय यात्री फ्लाइट में लापरवाही (careless flight passengers India)
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं...क्या हमें नियमों की जानकारी नहीं, या फिर हम जानबूझकर उन्हें तोड़ना 'स्मार्टनेस' समझते हैं? यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि आज की सामाजिक समझ और सिविक सेंस पर एक करारा तमाचा है. फ्लाइट में बैठे यात्रियों की लापरवाही से न सिर्फ उनकी बल्कि बाकी सबकी जान खतरे में पड़ सकती है. ज़रूरत है कि अब सिर्फ चेतावनी नहीं, सख्त कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं