Ratan Tata ने शुरू किया नया Mission, दिल छू लेने वाला Video शेयर कर बोले- 'देश हम सबको चलाना है...'

Ratan Tata ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को शेयर किया है. ये वीडियो टाटा ट्रस्ट्स की पहल 'मिशन गरिमा' (Mission Garima) का हिस्सा है. टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) के चेयरमैन रतन टाटा ने 2 मिनट के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Ratan Tata ने शुरू किया नया Mission, दिल छू लेने वाला Video शेयर कर बोले- 'देश हम सबको चलाना है...'

रतन टाटा ने शुरू किया नया Mission, शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो.

रतन टाटा (Ratan Tata) ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को शेयर किया है. ये वीडियो टाटा ट्रस्ट्स की पहल 'मिशन गरिमा' (Mission Garima) का हिस्सा है. टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) के चेयरमैन रतन टाटा ने 2 मिनट के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ''मिशन गरिमा, हमारे बहादुर सफाई कार्यकर्ताओं के लिए.'' इस विज्ञापन के शेयर होने के बाद ट्विटर पर #TwoBinsLifeWins हैशटैग वायरल हो रहा है.

रतन टाटा को मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित, ये है वजह

विज्ञापन एक स्कूली छात्र के साथ शुरू होता है, जो एक प्रतियोगिता के दौरान अपने सहपाठियों और उनके माता-पिता को संबोधित करता है. वो कहता है, 'मेरा बाबा देश चलाता है.' जैसे ही उसने ऐसा कहा तो लोग समझ नहीं पाए, जिसके बाद बच्चा कहता है कि उसके पिता राजनेता, डॉक्टर, पुलिस या फिर आर्मी के जवान नहीं हैं. अगर नहीं जाएगा मेरा बाबा काम पर तो रुक जाएगा इंडिया का हर घर.'' फिर कहता है कि उसके पिता वो काम करते हैं जो कोई पिता नहीं करना चाहेगा.

रतन टाटा ने बताई अपनी Love Story, कहा, "शादी हो ही गई थी लेकिन..."

फिर ऐड में दिखाया जाता है कि सफाई कर्मचारी नाले में घुसता है. स्कूली छात्र कहता है देश के लोग सूखा और गीला कचरा अलग-अलग नहीं करते, इसलिए मेरे बाबा को गटर में उतरना पड़ता है और खुद को जोखिम में डालना पड़ता है. वो कहता है, ''कभी-कभी लगता है मेरा बाबा बीमारी से हार जाएगा. कभी-कभी लगता है मेरा बाबा घर लौटकर नहीं आएगा. मेरे बाबा को बचाओ. इस देश को मेरे बाबा से मत चलवाओ.''

रतन टाटा की फोटो पर महिला यूज़र ने लिखा, ''बधाई हो छोटू'', लोगों ने किया ट्रोल और फिर...

रतन टाटा (Ratan Tata) ने कैप्शन में लिखा, ''23 मिलियन निवासियों के शहर, मुंबई में स्वच्छता कर्मियों के रूप में केवल 50,000 व्यक्ति कार्यरत हैं और वे हर दिन कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं. मिशन गरिमा उन सफाई कर्मचारियों के लिए काम कर रही है. जो शहर में अकल्पनीय काम कर रहे हैं. ताकी हम सफाई से रह सकें.'' अपने पोस्ट में, उन्होंने पाठकों से स्वच्छता कर्मियों पर बोझ को कम करने के लिए उनके बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को अलग करने का भी आग्रह किया. आखिर में वो लिखते हैं, ''आखिरकार, यह देश हम में से हर एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है.''

73 साल के नारायण मूर्ति ने लिया रतन टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

देखें Video:

रतन टाटा ने 18 जनवरी की सुबह इस वीडियो को शेयर किया था, जिसके अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर रतन टाटा की इस पहल को खूब सराहा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ''दिल को छू लेने वाला संदेश... हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति थोड़ा और जागरूक होने की जरूरत है.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''एक अद्भुत पहल, इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिसंबर में, शिवसेना ने मुंबई में सेप्टिक टैंक में सफाई कर्मचारियों की मौत पर चिंता व्यक्त की थी, घटना में तीन सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई थी.