जेआरडी टाटा की 116 वीं जयंती (JRD Tata's 116th birth anniversary) पर, रतन टाटा (Ratan Tata) ने दो थ्रोबैक तस्वीरें साझा कीं. रतन टाटा जेआरडी टाटा को अपना आदर्श और गुरू मानते हैं. जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (Jehangir Ratanji Dadabhoy Tata) का जन्म 29 जुलाई, 1904 को हुआ था. जेआरडी टाटा को न केवल एक महान उद्योगपति, बल्कि वर्षों से टाटा समूह का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है. उन्हें वर्ष 1957 मे पद्म विभूषण और 1992 में भारत रत्न से सम्मनित किया गया.
टाटा समूह के अनुसार, जेआरडी टाटा "फ्रांस से प्यार करते थे और उनको किसी भी चीज़ से अधिक उड़ान बहुत पसंद थी.'' 1932 में उन्होंने टाटा एयरलाइंस की शुरूआत की थी, जिसके लिए उनको भारतीय विमानन का जनक भी माना जाता है.
82 वर्षीय रतन टाटा ने जेआरडी टाटा की 116 वीं जयंती पर इंस्टाग्राम पर दो थ्रोबैक फोटो पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, 'जेआरडी की 116 वीं जयंती पर थोड़ा उदासीन हूं. जेआरडी टाटा और मैंने एविएशन में गहरी लगन और रुचि साझा की.'
रतन टाटा ने दो थ्रोबैक तस्वीरें साझा कीं और लिखा, 'ये तस्वीरें उन यात्राओं की सुखद यादों को वापस लाती हैं जिन्हें मैंने जेआरडी टाटा के लिए बी1बी बॉम्बर और स्पेस शटल के लिए विनिर्माण सुविधाओं की यात्रा के लिए व्यवस्थित किया था.'
"हमें विनिर्माण सुविधाओं का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया गया था, यह अवसर कई लोगों के पास नहीं था. उनकी आंखों में वो स्पार्क देखने लायक था."
नवंबर में, रतन टाटा ने जेआरडी टाटा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. रतन टाटा जेआरडी को अच्छा दोस्त और मेंटर मानते थे. उन्होंने लिखा था, 'वह एक प्रिय मित्र, एक रोल मॉडल, एक संरक्षक थे, जिसका मुझ पर और घर पर दोनों पर गहरा प्रभाव था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं