विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

जेआरडी टाटा की जयंती पर भावुक हुए रतन टाटा, कहा- आज भी आपकी महानता कायम है

इस पोस्ट को रतन टाटा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस पोस्ट को 35 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. इनके पोस्ट पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

जेआरडी टाटा की जयंती पर भावुक हुए रतन टाटा, कहा- आज भी आपकी महानता कायम है

आज देश के महान उद्योगपति जेआरडी टाटा (JRD Tata) की 118वीं जयंती है. देश के सफ़ल उद्योपतियों में से एक जेआरडी टाटा को रतन टाटा भावुक होकर याद कर रहे हैं. उनकी इंसानीयत और महानता के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में रतन टाटा ने लिखा है-  'मैं जेआरडी को उनकी 118वीं जयंती पर एक ऐसे बेहतरीन इंसान के रूप में याद करता हूं. जेआरडी दूसरों की बहुत चिंता करते थे. उनका मेरे जीवन पर बहुत ही ज़्यादा प्रभाव रहा है. हम दोनों की पसंद काफी मिलती-जुलती थी लेकिन मैं उनके स्नेह और दयालुता को सबसे ज्यादा मिस करता हूं. जेआरडी भले ही हमारे बीच नहीं है, मगर वो हमेशा एक महान इंसान के रूप में याद किए जाएंगे.'

ट्वीट देखें


इस पोस्ट को रतन टाटा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस पोस्ट को 35 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. इनके पोस्ट पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके लिखा है- बहुत ही खुशी की बात है. जेआरडी एक महान और दूरदर्शी इंसान थे. देश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- टाटा कंपनी इस देश की पहचान है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रतन टाटा, टाटा कंपनी, जेआरडी टाटा, टाटा संस के चेयरमैन, JRD Tata Birth Aniversary, Ratan Tata Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com