विज्ञापन
This Article is From May 07, 2023

रिहायशी इलाके में मिला सफेद कोबरा, देखते ही मचा हड़कंप, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नज़ारा

वन्यजीव और प्रकृति संरक्षण ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने कोयम्बटूर (Coimbatore) के एक आवासीय क्षेत्र से एक सफेद कोबरा को पकड़ा और इसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.

रिहायशी इलाके में मिला सफेद कोबरा, देखते ही मचा हड़कंप, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नज़ारा
रिहायशी इलाके में मिला सफेद कोबरा, देखते ही मचा हड़कंप, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नज़ारा

कोबरा बेहद खतरनाक और जहरीले सांप होते हैं. अबतक आपने कोबरा के बहुत से वीडियो देखें होंगे. लेकिन, क्या आपने कभी सफेद कोबरा देखा है? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए, क्योंकि तमिलनाडु के रिहायशी इलाके से एक सफेद कोबरा पाया गया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंडिया टुडे के मुताबिक, वन्यजीव और प्रकृति संरक्षण ट्रस्ट (Wildlife and Nature Conservation Trust) के स्वयंसेवकों ने कोयम्बटूर (Coimbatore) के एक आवासीय क्षेत्र से एक सफेद कोबरा को पकड़ा और इसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.

सूत्रों के अनुसार, कुरिची (Kurichi) के निवासियों ने पर्यावरण कार्यकर्ताओं को एक सफेद कोबरा (white Cobra) के बारे में सचेत किया, जो उनके क्षेत्र में देखा गया था और उनसे इसे पकड़ने और इसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने का आग्रह किया.

वन्यजीव एवं प्रकृति संरक्षण ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ लिया.

देखें Video:

सफेद कोबरा बेहद दुर्लभ हैं. वे एक आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण अपनी रंजकता खो देते हैं और आमतौर पर ये कोबरा, अल्बिनो के नाम से भी जाने जाते हैं.

हालांकि, वे समान रूप से जहरीले होते हैं और अपने शिकार को पंगु बना सकते हैं. इसलिए स्वयंसेवकों को सांप को पकड़ने में बेहद सावधानी बरतनी पड़ी, जिसे बाद में वन्यजीव अधिकारियों को सौंप दिया गया, जिन्होंने इसे घने जंगल में छोड़ दिया.

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक में भारतीय मूल की शेफ मंजू मल्ही होंगी शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com