विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2014

सांप के काटने से प्राणी उद्यान में सफेद बाघ की मौत

सांप के काटने से प्राणी उद्यान में सफेद बाघ की मौत
इंदौर:

इंदौर के कमला नेहरु प्राणी उद्यान में आज तड़के कोबरा सांप के काटने से सफेद बाघ की मौत हो गई।

प्राणी उद्यान के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि सुबह उद्यान के कर्मचारियों ने तीन वर्षीय सफेद बाघ रज्जन को उसके पिंजरे में मरा हुआ पाया। कर्मचारियों को वहीं पिंजरे में एक कोबरा सांप भी घायल हालात में मिला है।

यादव ने कहा कि सांप और बाघ का रात में संघर्ष हुआ होगा। इसमें सांप के बाघ को काट लेने से बाघ की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रज्जन को कुछ दिन पहले ही भिलाई से यहां लाया गया था।

यादव ने बताया कि बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसकी मौत जहर से होने की पुष्टि हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदौर, सफेद बाघ, सफेद बाघ की मौत, कोबरा, सांप, Indore, White Tiger, Cobra, Snake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com