विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2023

दान की पेटी में पड़े मिले सोने जैसे चमचमाते हुए जूते, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

ओरिगॉन के एक शेल्टर होम के डोनेशन बॉक्स में कोई शख्स जूते ही दान करके गया. लेकिन ये कोई ऐसे वैसे या आम जूते नहीं थे. इन जूतों की कीमत सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे.

दान की पेटी में पड़े मिले सोने जैसे चमचमाते हुए जूते, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
दान में मिले स्पेशल जूतों की है अपनी कहानी

दान की पेटी खुलती है तो उससे क्या कुछ निकलने की उम्मीद होती है. ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दान पेटी से अलग-अलग डिनोमिनेशन के नोट निकलेंगे. संभव है कभी घर में रखी कोई कीमती चीज उस पेटी में नजर आए. मसलन सोने का कोई जेवर, चांदी का तार जैसी चीजें. लेकिन, क्या आप सोच सकते हैं कि कोई शख्स दान पेटी में जूते दान करके जाए. ओरिगॉन के एक शेल्टर होम के डोनेशन बॉक्स में कोई शख्स जूते ही दान करके गया. लेकिन ये कोई ऐसे वैसे या आम जूते नहीं थे. इन जूतों की कीमत सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे.

स्पेशल हैं ये जूते
ओरिगॉन के बर्नसाइड शेल्टर होम की दान पेटी में जो जूते मिले हैं वो एयर जॉर्डन 3 एस हैं. जिन्हें खासतौर से स्पाइक ली के लिए बनाया गया था. दुनियाभर में ख्याति प्राप्त शू डिजाइनर टिंकर हैटफील्ड ने स्पाइक ली के लिए ये जूते डिजाइन किए थे साल 2019 में. ये स्नीकर्स खासतौर से एकेडमी अवॉर्ड में पहनने के लिए बनाए गए थे. जिनकी कीमत दस हजार डॉलर आंकी गई है जो भारतीय करेंसी में करीब 8,34,100 रु. होती है. दान पेटी में इतने महंगे जूते देखकर प्रबंधन के भी होश उड़ गए. लेकिन बाद में इसे नीलाम करने का फैसला किया गया. जिसमें Sotheby ने इन्हें 20 हजार डॉलर (रु. 16,67,013) में खरीदा.

सोने से चमकते जूते
दान में मिले ये जूते दिखने में भी नायाब हैं. Sotheby के मुताबिक जूते आकर्षक मैटेलिक गोल्ड मास्क से बने हैं. जिन पर एलिफेंट प्रिंट है. उसपर काले, सफेद और आइस ब्लू का भी कंट्रास्ट वर्क है. इसके अलावा हील में बेसपोके लोग्स हैं. इन शूज को कभी पब्लिक के लिए रिलीज नहीं किया गया था, इसलिए भी इनका दान में मिलना  चौंकाने वाला है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com