रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप-ए मैच विजयवाड़ा (Vijayawada) में खेला जा रहा है. आंध्रा और विदर्भ (Andhra vs Vidarbha) के बीच मुकाबला हुआ. मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर खिलाड़ी डर गए. ग्राउंड पर अचानक सांप आ गया. बीसीसीआई डोमेस्टिक के ऑफीशियल ट्विटर पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. विदर्भ के कप्तान फैज फैजल (Faiz Faizal) ने आंध्रा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. आंध्रा के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) हैं.
IND vs WI: ऋषभ पंत ने छोड़ा कैच तो 'धोनी-धोनी' चिल्लाने लगे लोग, विराट कोहली ने पीछे देख किया ऐसा...
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
SNAKE STOPS PLAY! There was a visitor on the field to delay the start of the match.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2019
Follow it live - https://t.co/MrXmWO1GFo#APvVID @paytm #RanjiTrophy pic.twitter.com/1GptRSyUHq
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप ग्राउंड पर आ गया. जिसको देखकर खिलाड़ी घबरा गए. सांप को भगाने के लिए स्टेडियम के कर्मचारी आ गए और उन्होंने तालियां बजाकर ग्राउंड से सांप को बाहर निकाला. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहो रहा है.
लता मंगेशकर का गाना 'लग जा गले...' गाने वाली 2 साल की बच्ची ने अब गाए भजन, देखें Viral Video
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत सोमवार को शुरू हुई. ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप 2 टीम नॉकआउट राउंड में भिड़ेंगी. फैज फैजल की कप्तानी वाली विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी में सबसे मजबूत है. लेकिन आंध्रा के खिलाफ उनके संघर्ष करना पड़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं