विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2021

कौन होगा आज का राजा? दिल्ली दिल जीतेगी या राजस्थान की रॉयल जीत होगी?

आज राजस्थान रॉयल्स  का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर जंग छिड़ी है. दोनों टीमों के फैंस अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट्स, मीम्स और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

कौन होगा आज का राजा? दिल्ली दिल जीतेगी या राजस्थान की रॉयल जीत होगी?

आज राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals)  का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होने जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस मैच को लेकर जंग छिड़ी है. दोनों टीमों के फैंस अपनी दावेदारी मज़बूत करने के लिए सोशल मीडिया (IPL Latest Updates) पर ट्वीट्स, मीम्स और वीडियो शेयर (Video Share) कर रहे हैं. आज का मैच मैदान पर तो हो ही रहा है, इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रहे है. आपको क्या लगता है, आज किसकी जीत होने वाली है?

आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. ये मुकाबला दोनों के लिए बेहद अहम है. दोनों टीम किसी भी कीमत पर हारना नहीं चाहती है. ऋषभ टीम की कप्तानी वाली दिल्ली अपनी जीत से प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहती है, वहीं राजस्थान भी आईपीएल में अपनी जर्नी बरकरार रखना चाहती है. ऐसे में ये महामुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है.

दोनों टीमों ने अबतक 23 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेला है. आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान दिल्ली पर हावी दिख रही है. राजस्थान ने 12 मैच जीती है वहीं दिल्ली 11 मैच जीत चुकी है. मगर टीम की मौजूदा हालत की बाते करें तो दिल्ली ज़्यादा दमदार दिख रही है. आपको क्या लगता है? कौन सी टीम आज जीतने वाली है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com