विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2018

बेटे की चाहत में 83 साल के बुजुर्ग ने की अपनी से आधी उम्र की लड़की से शादी, बारात में नाचे नाती

राजस्थान के करौली में 83 साल के बुजुर्ग ने पैतृक संपत्ति संभालने के लिए पुत्र की चाह में दूसरी शादी की. वो भी अपनी से आधी उम्र की लड़की से. 30 साल की उम्र की लड़की से शादी की.

बेटे की चाहत में 83 साल के बुजुर्ग ने की अपनी से आधी उम्र की लड़की से शादी, बारात में नाचे नाती
बेटे की चाहत में 83 साल के बुजुर्ग ने की 30 साल की लड़की से शादी.
नई दिल्ली: राजस्थान के करौली में 83 साल के बुजुर्ग ने पैतृक संपत्ति संभालने के लिए पुत्र की चाह में दूसरी शादी की. वो भी अपनी से आधी उम्र की लड़की से. 30 साल की उम्र की लड़की से शादी की. शादी सैंमरदा गांव में हुई. 12 गांव के लोगों को खाने पर बुलाया गया. यही नहीं बरात लेकर लड़की के घर पहुंचे.

Lie Detector Test में पास हुआ 'भविष्य से आया व्यक्ति', बताया क्या होगा 2030 तक

लोग 83 साल के दूल्हे सुखराम भैरव को शादी के जोड़े में देखने को आए थे. सुखराम घोड़ी पर चढ़कर बरात लेकर धूम-धाम से लड़की के यहां पहुंचे. भैरव ने 20 साल पहले अपने बेटे को खो दिया था. गंभीर बीमारी के चलते बच्चे की मौत हुई थी.  लड़के की चाह में उनकी पत्नी बट्टो भी पति की दूसरी शादी के लिए मान गईं. भैरव की दो बेटियां हैं और दोनों की ही शादी हो चुकी है.

VIDEO: इस भारतीय ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, टमाटर सॉस के साथ किया कुछ ऐसा

भैरव ने कहा कि शादी करने का एक ही अजेंडा है और वो है बच्चा, जो उनकी प्रॉपर्टी की देखरेख कर सके. उनकी राजस्थान में जमीन और दिल्ली में प्लॉट है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajasthan, Sukram Bairava, Karauli, Samrada Village, राजस्थान