कोरोनावायरस (Coronavirus) के दौर में लोग स्ट्रीट फूड (Street Food) को काफी मिस कर रहे हैं, खास कर गोलगप्पे (Golgappe), जिसे भारत में खूब पसंद किया जाता है. छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के एक पानीपुरी वाले (Panipuri) ने इस दौर में पानीपुरी बेचने का गजब का जुगाड़ (Jugaad) किया है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. शख्स ने दुकान में ऑटोमैटिक पानीपुरी मशीन (Automatic Panipuri Machine) लगाई है. जिससे ग्राहक बिना किसी कॉन्टैक्ट के, आसानी से गोलगप्पों का लुफ्त उठा पाएंगे. आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानीपुरी वाला हाथ में ग्लव्स पहनकर ग्राहक को गोलगप्पे देता है और मशीन के जरिए पानी लेने को कहता है. ग्राहक बड़े ही आराम से गोलगप्पों में अपना मनपसंद पानी डालता है और मजे से खाता है. इस शानदार आइडिया से ग्राहक खुश हुआ और उसका नाम पूछा. उसने अपना नाम स्वामी बताया.
आईएएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तेलीबांधा रायपुर का ऑटोमैटिक पानीपुरी वाला. ग़ज़ब का जुगाड़'
देखें Video:
तेलीबांधा रायपुर का ऑटोमैटिक पानीपुरी वाला.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 15, 2020
ग़ज़ब का जुगाड़. pic.twitter.com/rbEIwFe24l
इस वीडियो को उन्होंने 15 सिंतबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह जुगाड़ काफी पसंद आया.
Very nice sir...will surely visit to this panipuri wala
— Ankita Giri (@AnkitaGiri10) September 15, 2020
best system of thise time.
— Manoj Manhare (@ManojManhare) September 15, 2020
वाह गोलगप्पे वह भी ऑटोमेटिक बहुत रोमांचित करने वाला है यह ।
— Vishal Pandey विशाल पाण्डेय (@IYCBagi) September 15, 2020
आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है।
— Adv. Kapil Tyagi (@Adv_KapilTyagi) September 15, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं