विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2014

बारिश से बचने के लिए अरविंद केजरीवाल ने कार में ली शरण

बारिश से बचने के लिए अरविंद केजरीवाल ने कार में ली शरण
नई दिल्ली:

खुले आसमान के नीचे विरोध प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार सुबह बारिश होने की वजह से मंत्रिमंडल सहयोगी मनीष सिसौदिया के साथ नीले रंग की अपनी छोटी कार में शरण लेनी पड़ी।

दिल्ली सरकार के उनके एक निजी कर्मी ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उनके स्टाफ मेंबर में से एक ने बताया, साहब (केजरीवाल) को जुकाम और हल्का बुखार है। वह कार के भीतर आराम कर रहे हैं। सिसौदिया साहब और मैडम (केजरीवाल की पत्नी) भी वहां उनके साथ हैं।

पिछली रात केजरीवाल ने खुले आसमान के नीचे सड़क पर ही सोकर रात गुजारी, जबकि उनके समर्थक अलाव के इर्द-गिर्द जमा होकर रात भर गाने गाते रहे और नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता अपने आपको बारिश से बचाने के लिए पार्टी के बड़े पोस्टरों के नीचे शरण लिए हुए भी दिखे।

राजपथ और आसपास के इलाके में दिलचस्प नजारा देखने को मिला। एक तरफ गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर 'आप' के समर्थकों का जमावड़ा जुटा है। मंगलवार सुबह को सोमवार शाम जितनी भीड़ नहीं थी, पर धीरे-धीरे समर्थकों का आना आरंभ हो गया और भीड़ बढ़ती गई। इस दौरान समर्थक दिल्ली पुलिस और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ नारे लगाते दिखे।

केजरीवाल और उनके मंत्री दक्षिण दिल्ली में कथित ड्रग और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापा मारने से इनकार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार से ही धरना कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
बारिश से बचने के लिए अरविंद केजरीवाल ने कार में ली शरण
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com