विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

‘Raazi’: इस भारतीय लड़की के आगे पाकिस्तान ने टेक दिए थे घुटने, असली कहानी है ऐसी

Raazi फिल्म में Alia Bhatt को काफी पसंद किया जा रहा है.'राज़ी' फिल्म एक नॉवल पर बनी है. जिसका नाम कॉलिंग सहमत (Calling Sehmat) है.

‘Raazi’: इस भारतीय लड़की के आगे पाकिस्तान ने टेक दिए थे घुटने, असली कहानी है ऐसी
'राज़ी' फिल्म एक नॉवल पर बनी है.
नई दिल्ली: ‘Raazi’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. आलिया भट्ट नए अवतार में काफी संजीदा नजर आ रही हैं. 'राज़ी' फिल्म एक नॉवल पर बनी है. जिसका नाम कॉलिंग सहमत (Calling Sehmat) है. जो पूर्व नौसेना अधिकारी हरिंदर सिक्का ने लिखी थी. ये नॉवल एक भारतीय कश्मीरी लड़की पर आधारित है. जो 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में अंडरकवर एजेंट बनकर पाकिस्तान जाती हैं. 

आलिया की 'Raazi' का ट्रेलर देखकर सीटियां बजाने लगे पापा महेश भट्ट, मम्मी का हुआ ये हाल

हरिंदर सिक्का 1999 कारगिल यद्ध को कवर कर रहे थे. The Hindu को दिए इंटरव्यू में वो कथित विफलता के लिए भारतीय आर्मी पर काफी गुस्साए हुए थे. उन्होंने खुफिया विभाग में कुछ लोगों के देशभक्ति पर सवाल उठाया था. वो एक आर्मी ऑफिसर से मिले जिसने अपनी मां सहमत (बदला हुआ नाम) की कहानी सुनाई. जिस पर उन्होंने नॉवल लिखी. उसी कैरेक्टर को आलिया भट्ट निभा रही हैं. 

'Raazi' Trailer: आलिया भट्ट दिखीं शातिर जासूस के किरदार में, सादगी से कर रहीं हैरान
 
calling sehmat

सहमत एक कश्मीरी बिजनेसमैन की बेटी थी. जिसे जासूसी की ट्रेनिंग दी गई और उसकी शादी पाकिस्तानी ऑफिसर से कराई गई थी. शादी इसलिए कराई गई ताकी वो पाकिस्तान में रहकर 1971 युद्ध के दौरान पाकिस्तान की खूफिया जानकारी भारत को दे सकें. हरिंदर सिक्का इस स्टोरी के लिए उन्होंने सहमत को ढूंढ निकाला. जो उस वक्त पंजाब के मलरकोटला में रहती थीं. 

Raazi Teaser: बुर्का पहने नजर आईं आलिया भट्ट, कहा- मैं राजी हूं...
 
raazi youtube

जहां उन्होंने झिझकते हुए अपनी पूरी कहानी सुनाई और हरिंदर सिक्का ने पाया कि जो उन्होंने जानकारी दी वो बिलकुल भारतीय इंटेलिजेंस रिपोर्ट से मेल खाती थी. उन्होंने सबसे बड़ी जानकारी ये बताई थी कि पाकिस्तान भारत के आईएनएस विराट को डुबोना चाहता था. वो उनका सबसे बड़ा प्लान था. सहमत की जानकारी के बाद पाकिस्तान के इस प्लान को फेल कर दिया गया और भारत की शान माने जाने वाले आईएनएस विराट को बचाया गया. 

विक्की कौशल के साथ पहाड़ों के बीच दिखीं आलिया भट्ट, दी 'राजी' से जुड़ी यह खास जानकारी
 
alia bhatt raazi teaser

ऑपरेशन खत्म होने के बाद सहमत अपने बेटे के साथ वापस भारत लौट आईं और बेटे को इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनाया. उनका बेटा अब इंडियन आर्मी में नहीं है और सहमत की मौत हो चुकी है. लेकिन उनकी देशभक्ति, साहस और उनके दृढ़ संकल्प को आज भी याद किया जाता है. जो उन्हें रियल लाइफ हीरो बनाता है. अब इस किरदार को आलिया भट्ट निभा रही हैं. बड़े पर्दे पर देखना होगा कि आलिया इस किरदार को कैसा निभा पाती हैं. 

देखें, 'राजी' का ट्रेलर

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com