विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2024

स्कूटी की सीट खोली, तो पेट्रोल टैंक के चारों ओर लिपटा दिखा अजगर, सांप को ऐसी जगह छिपा हुआ देखकर डर गए लोग

salihktmullambath ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, और ये तेजी से वायरल हो रहा है. सांप को ऐसी जगह पर छिपा देखकर लोग हैरान और परेशान हैं.

स्कूटी की सीट खोली, तो पेट्रोल टैंक के चारों ओर लिपटा दिखा अजगर, सांप को ऐसी जगह छिपा हुआ देखकर डर गए लोग
स्कूटी की सीट खोली, तो पेट्रोल टैंक के चारों ओर लिपटा दिखा अजगर

स्कूटर के पेट्रोल टैंक के चारों ओर लिपटे अजगर (Python) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, घटना की जगह और तारीख पता नहीं चल सकी है, मलयालम बोलने वाले दर्शकों का अनुमान है कि यह संभवतः भारत के केरल में हुआ था.

salihktmullambath ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, और ये तेजी से वायरल हो रहा है. सांप को ऐसी जगह पर छिपा देखकर लोग हैरान और परेशान हैं.

देखें Video:

वीडियो के शुरुआती दृश्य में दिखाया गया है कि कोई शख्स स्कूटर की सीट को एक लंबी वस्तु-संभवतः एक छड़ी या शाखा के साथ सावधानीपूर्वक उठा रहा है. इसमें स्कूटर के पेट्रोल टैंक के आसपास एक सांप को लिपटा हुआ दिखाया गया है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई यूजर्स इस चौंकाने वाले वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "सांप यह जांचने आया था कि गाड़ी में पेट्रोल का पूरा टैंक है या नहीं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह एक भारतीय रॉक पायथन (पेरम पम्बू) है जो कि विषैला नहीं होता है."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com