विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

Puzzle Story: बताइए इस तस्‍वीर में कितने चेहरे? 99 प्रतिशत लोग सही जवाब नहीं दे पाए हैं

इस तस्वीर में आपको दो चेहरे तो एकदम साफ दिखाई दे रहे होंगे, पर सच्चाई ये है कि इसमें नजर आ रहे दोनों चेहरों अलावा भी कुछ चेहरे तस्वीर में छुपे हुए हैं. क्या आप इन तस्वीरों को खोज पाए हैं.

Puzzle Story: बताइए इस तस्‍वीर में कितने चेहरे? 99 प्रतिशत लोग सही जवाब नहीं दे पाए हैं

यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. तस्वीरों में कई चेहरे छिपे होते हैं, जिन्हें पहचानना पड़ता है. अक्सर होता है कि लोग सही जवाब नहीं दे पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक इंसान की आकृति है. यूं तो आपने कई पजल स्टोरी का हल किया होगा, मगर ये ज़रा हटके है.

तस्वीर देखें

offmm45g

इस तस्वीर में आपको दो चेहरे तो एकदम साफ दिखाई दे रहे होंगे, पर सच्चाई ये है कि इसमें नजर आ रहे दोनों चेहरों अलावा भी कुछ चेहरे तस्वीर में छुपे हुए हैं. क्या आप इन तस्वीरों को खोज पाए हैं.

ये है सही जवाब

इस तस्वीर में बने गोलों को देख कर पता कीजिए कि आपने सही जगह पर चेहरे ढूंढें हैं या नहीं. तो जनाब ऐसा है कि पहला चेहरा है एक लड़की का, दूसरा चेहरा भी है लड़की का, तीसरा चेहरा एक पुरुष का है, चौथा भी है पुरुष और पांचवा चेहरा एक लड़की का है.

अब बताइए, क्या आपको इस तस्वीर के बारे में पूरी जानकारी मिल गई? तो देर किस बात की है. आप भी इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कितने लोग हैं, तस्वीर में कितने चेहरे हैं, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी, अजब गजब खबरें, Trending Story, Viral Story, Funny Story
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com