विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2020

सिर पर तीन गोलियां खाने के बाद महिला ने 7 किलोमीटर तक दौड़ाई गाड़ी, पुलिस स्टेशन पहुंच बोली- 'मेरा भांजा मुझे...'

चेहरे और सिर पर तीन गोलियां लगने के बाद एक 42 वर्षीय महिला ने अपने भाई और भतीजे के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए 7 किलोमीटर की दूरी तय की और पुलिस स्टेशन पहुंची.

सिर पर तीन गोलियां खाने के बाद महिला ने 7 किलोमीटर तक दौड़ाई गाड़ी, पुलिस स्टेशन पहुंच बोली- 'मेरा भांजा मुझे...'
10वीं क्लास के लड़के ने अपनी बुआ के सिर पर चला दी गोलियां, पुलिस स्टेशन पहुंच बोली- 'मुझे बचा लो...'

चेहरे और सिर पर तीन गोलियां लगने के बाद एक 42 वर्षीय महिला ने अपने भाई और भतीजे के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए 7 किलोमीटर की दूरी तय की और पुलिस स्टेशन पहुंची. 

लड़के ने दोस्त को किया ऐसा प्रपोज कि हैरान रह गए आनंद महिंद्रा, बोले- '40 साल पहले जब मैंने किया तो...'

सुमीत कौर ने कहा कि जमीन विवाद में उसके भांजा ने उसे और उसकी मां सुखबिंदर कौर को मारने की कोशिश की, दोनों बच निकले. लेकिन उनको चोटें आई हैं. 

बतख का शिकार करने नदी में उतर आए बाघ, झपट्टा मारा तो छोटे से जीव ने किया ऐसा... देखें Video

घटना मुक्तसर जिले के एक गांव में उनके घर पर हुई. आरोपी कक्षा 10 का छात्र है. पुलिस स्टेशन पहुंचने पर, दोनों महिलाओं को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गोलियों को निकालने में कामयाबी हासिल की.

आजादी के पहले से है यूपी पुलिस के पास ये खास राइफल, 26 जनवरी को देने जा रही है 'आखिरी-सलामी'

सुमीत कौर ने पुलिस को बताया कि भाई हरिंदर सिंह उसकी और उसकी मां की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, "मेरे पिता की मृत्यु के बाद, मुझे और मेरी मां को 16 एकड़ जमीन मिली. मेरा भाई पूरी ज़मीन हड़पना चाहता है." 

सुमीत ने पुलिस को बताया कि भाई और भांजा पहले भी उसको मारने की कोशिश कर चुके हैं. पुलिस ने लड़के और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com