
Tourist trapped waterfall viral video: भारत में मॉनसून के आते ही जहां एक ओर हरियाली से नज़ारा हसीन हो जाता है, वहीं दूसरी ओर कई लोग जान जोखिम में डालकर इस खूबसूरती का पीछा करते हैं. पुणे के खिरवेश्वर स्थित कालू वॉटरफॉल में ऐसा ही एक खतरनाक नज़ारा सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शनिवार दोपहर, एक पर्यटक जो हैदराबाद से अपने साथियों को लेकर कालू वॉटरफॉल पहुंचा था, अचानक नदी पार करते समय फिसल गया और पानी की तेज़ धारा में बहते हुए खाई के किनारे जा फंसा. उस वक्त वहां कोई गाइड या रेस्क्यू टीम मौजूद नहीं थी, लेकिन जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
नदी में गिरा हैदराबाद से आया पर्यटक (Pune Kalu waterfall accident)
स्थानीय लोगों और कुछ बहादुर पर्यटकों ने बिना वक्त गंवाए, अपने स्कार्फ और दुपट्टों से एक इंप्रोवाइज़्ड रस्सी बनाई और फंसे हुए व्यक्ति को बाहर खींच निकाला. इस मुश्किल रेस्क्यू में संतोष जाधव, उमेश रास्कर, श्रीकांत अबाले, संदीप गोर (अहिल्यानगर से) और स्थानीय निवासी तुषार मेमणे, संदीप साबले और निलेश पचपिंडे ने हिस्सा लिया. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे सब मिलकर जान की बाज़ी लगाकर उस शख्स को बचा रहे हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोग दो हिस्सों में बंट गए. कुछ ने बहादुरों की तारीफ की, तो कुछ ने लापरवाह पर्यटकों पर जमकर भड़ास निकाली.
यहां देखें वीडियो
लोग बोले - ऐसे टूरिस्ट पर बैन लगे (bhushi dam accident)
वीडियो देख चुके एक यूज़र ने लिखा, ऐसे पर्यटकों को बचाने की बजाय बैन कर देना चाहिए जो खुद की ही नहीं, दूसरों की भी जान खतरे में डालते हैं. दूसरे ने कहा, यहां गाइड अनिवार्य किया जाना चाहिए. एक तीसरे यूज़र ने चुटकी ली, वो वहां पहुंचा कैसे? गौरतलब है कि इससे पहले जून 2024 में, पुणे के भुशी डैम वॉटरफॉल में एक ही परिवार के पांच सदस्य, जिनमें तीन बच्चे शामिल थे, बाढ़ के पानी में बहकर जान गंवा चुके हैं. इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या प्रशासन को इन प्राकृतिक स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए और सख्त नियम नहीं बनाने चाहिए?
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं