विज्ञापन

पुष्पा-2 के गाने पर स्टूडेंट्स के साथ प्रोफेसर ने किया एनर्जेटिक डांस, किए जबरदस्त स्टेप्स, यूजर्स बोले- कूलेस्ट HOD

विभाग की प्रमुख (एचओडी) पार्वती वेणु का एक वीडियो, जो पुष्पा 2: द रूल के हिट गाने पीलिंग्स के हुक स्टेप्स के लिए डांस फ्लोर पर अपने छात्रों के साथ डांस कर रही है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुष्पा-2 के गाने पर स्टूडेंट्स के साथ प्रोफेसर ने किया एनर्जेटिक डांस, किए जबरदस्त स्टेप्स, यूजर्स बोले- कूलेस्ट HOD
पुष्पा-2 के गाने पर स्टूडेंट्स के साथ प्रोफेसर ने किया एनर्जेटिक डांस

University Professor Dance with students: सोशल मीडिया पर इन दिनों टीचर और स्टूडेंट के डांस वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. ऐसे वीडियो अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं. इसी लिस्ट में अब एक नया वीडियो शामिल हो गया है. जिसमें कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) के एक माइक्रोबायोलॉजी प्रोफेसर ने अपने डांस से लोगों का ऑनलाइन दिल जीतकर धमाल मचा दिया है.

विभाग की प्रमुख (एचओडी) पार्वती वेणु का एक वीडियो, जो पुष्पा 2: द रूल के हिट गाने पीलिंग्स के हुक स्टेप्स के लिए डांस फ्लोर पर अपने छात्रों के साथ डांस कर रही है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसकी शुरुआत गहरे हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहने प्रोफेसर द्वारा अपने छात्रों का डांस देखने से होती है. कुछ ही देर बाद, वह अपना पर्स पास की कुर्सी पर रखती है और छात्रों के साथ एनर्जेटिक डांस स्टेप्स करना शुरु कर देती हैं. 

देखें Video:

जैसे ही बैकग्राउंड में पॉपुलर पुष्पा 2 ट्रैक बजता है, प्रोफेसर को अपने छात्रों के साथ बड़ी खूबसूरती से डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में कैप्शन लिखा है, “जब आपकी एचओडी मैडम आपसे ज्यादा सक्रिय हों.” कमेंट सेक्शन प्रोफेसर के डांस की तारीफों से भर गया है. एक यूजर ने लिखा, “एचओडी किसी वजह से.” दूसरे यूजर ने लिखा, "हमारे कॉलेज में ऐसे एचओडी क्यों नहीं थे?" तीसरे यूजर ने लिखा, "यही बात कॉलेज लाइफ को यादगार बनाती है."

पुष्पा 2 का हिट गाना पीलिंग्स देवी श्री प्रसाद द्वारा संगीतबद्ध किया गया था. इसमें रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: