विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

मशहूर रिऐलिटी शो में दिखेंगे US राष्ट्रपति बराक ओबामा

मशहूर रिऐलिटी शो में दिखेंगे US राष्ट्रपति बराक ओबामा
बराक ओबामा दिखेंगे रिऐलिटी शो के एक एपिसोड में (फाइल फोटो)
अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक ओबामा अपनी अलहदा अप्रोच के लिए खासे मशहूर हैं। दुनिया के सबसे पावरफुल देश कहे जाने वाले अमेरिका के प्रेजिडेंट ओबामा वहां के एक मशहूर 'सरवाइवल रिऐलिटी शो' में भाग ले रहे हैं। इसका नाम है रनिंग वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स इन अलास्कन वाइल्डरनेस

रिऐलिटी शो में शामिल होने वाले पहले सिटिंग प्रेजिडेंट...

इस शो के एक खास एपिसोड के लिए बराक ओबामा के साथ शूटिंग अलास्का के देनाली पहाड़ों के एग्ज़िट ग्लेशियर में की जा रही है। वैसे आपको बता दें कि बराक ओबामा किसी भी देश में प्रेजिडेंट के पद पर मौजूद होते हुए रिऐलिटी शो में हिस्सा लेने वाले पहले प्रेजिडेंट बन पड़े हैं।

यह एपिसोड दिखाया जाएगा साल के अंत में...

ओबामा के साथ रनिंग वाइल्ड का खास एपिसोड साल के अंत में टीवी पर दिखाया जाएगा। वाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि इस शो के ज़रिए बराक ओबामा अलास्का में हो रहे क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वॉर्मिंग का असर खुद महसूस करना चाहते हैं।

नीचे पढ़ें इस शो को लेकर क्या कहा ओबामा ने अपने ट्विटर हैंडल पर...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रनिंग वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स इन अलास्कन वाइल्डरनेस, बराक ओबामा, यूएस प्रेजिडेंट, रिऐलिटी शो, Running Wild With Bear Grylls, Barak Obama, US President, POTUS, पोटस, Reality Show, Zara Hatke, जरा हटके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com