सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का साइकिल पर स्टंट (Man Doing Cycle Stunt) करते हुए वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. पुलिस से अनजान एक बच्चा साइकिल पर उल्टा बैठकर स्टंट बाजी कर रहा था. पुलिसकर्मी भी उसको शांति से देख रहे थे. जैसे ही उसकी नजर पुलिस ऑफिसर्स पर पड़ी, तो उसके होश उड़ गए. वो हैरानी से पुलिस की तरफ देखने लगा. इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि खाली सड़क पर बच्चा साइकिल चला रहा था. वो साइकिल पर उल्टा बैठा था और स्टंट के मजे ले रहा था. उसको पता नहीं था कि आगे पुलिस बैठी है और उसके स्टंट को देख रही है. जैसे ही वो आगे आया, तो उसकी नजर पुलिस पर पड़ी और वो हैरानी से देखने लगा.
आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए मीम सॉन्ग 'ओह नो, ओह नो.. ओह नो नो नो नो...' लिखा. साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया.
देखें Video:
Oh No, Oh No, Oh no no no no... #JustForLaugh. pic.twitter.com/BJ4sbjtA9R
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 28, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 28 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...
Sir aap ke pas rojana istarah ke alag hatkar video kha se aa jate hai
— Vinod Kumar Sharma (@vinodssp1978) April 28, 2021
Aap is jagah pe kya karte sir sach btaaiye!!
— । अतुल । (@atulamist7) April 28, 2021
Apt pic.twitter.com/Wblj0kPyB2
— सी॰ए॰ अंकित गुप्ता #३ह (@gankitca) April 28, 2021
सर इसके बाद क्या हुआ ???
— BHINMAL NEWS (@BhinmalNews) April 28, 2021
managed to laugh after such a hectic n stressful day !!
— Aman Preet IRS (@IrsAman) April 28, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं