विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

चीखती औरत, 'मार डालूंगा' की धमकी देता आदमी - पहुंची पुलिस, लेकिन मामला कुछ और ही था...

चीखती औरत, 'मार डालूंगा' की धमकी देता आदमी - पहुंची पुलिस, लेकिन मामला कुछ और ही था...
सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में रात के 2 बजे थे, एक घर से पहले एक औरत की चीख सुनाई दी, और फिर सुनाई दिया एक आदमी का चीखकर कहना, "मैं तुझे मार डालूंगा..." बस, फिर क्या था, पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर दिया, पुलिस पहुंची, और पाया कि वहां एक आदमी एक बेहद खतरनाक-सी दिख रही मकड़ी को मारने की कोशिश कर रहा है...

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि पिछले शनिवार को समुद्र तट (हार्बरसाइड) पर बसे वॉल्सटोनक्राफ्ट इलाके से एक फोन कॉल आया, जिसमें बताया गया कि पड़ोस के एक घर में शायद घरेलू हिंसा की कोई वारदात घट रही है, और किसी की जान को खतरा हो सकता है... पुलिस के मुताबिक अधिकारियों को तुरंत वहां भेजा गया...

दरअसल, पड़ोस में रहने वाले जिन लोगों ने पुलिस को फोन किया था, उन्होंने बताया था कि एक महिला बहुत बुरी तरह चीखती सुनाई दे रही है, और एक आदमी चीख-चीखकर कह रहा है, "मैं तुझे मार डालूंगा... समझ ले, तू मर गई... ले मर, ले मर...", और इसके अलावा फर्नीचर के अपनी जगह से हिलने की भी आवाज़ें आ रही हैं...

हार्बरसाइड लोकल एरिया कमांड ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और ज़ोर-ज़ोर से दरवाज़ा खटखटाने लगीं... इसके जवाब में एक बेहद थके दिख रहे व्यक्ति ने हांफते हुए दरवाज़ा खोला, जो लगभग 30-40 साल को होगा, तो पुलिस ने तुरंत सवाल किया कि उसकी पत्नी या गर्लफ्रेंड कहां है...

उस व्यक्ति का जवाब था, "मेरी पत्नी या गर्लफ्रेंड है ही नहीं..."

जब पुलिस ने उसे बताया कि उसके घर में घरेलू हिंसा होने की ख़बर मिली है, और एक औरत की चीख सुनी गई है, उसने कहा, "मैं नहीं जानता, आप लोग किस बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि मैं अकेला ही रहता हूं..."

जब उससे जान से मार डालने की धमकियों के बारे में सवाल किया गया, तो वह बुरी तरह झेंप गया, और शर्मिन्दा दिखने लगा, और फिर पता चला कि वह जान से मार डालने की धमकी किसे दे रहा था... उसने कहा, "वह एक मकड़ी थी... एक बहुत बड़ी मकड़ी...", और बताया कि वह कीड़े मारने की दवा का स्प्रे लेकर उसके पीछे-पीछे सारे घर में भाग रहा था...

जब उससे औरत की चीख के बारे में दोबारा सवाल किया गया, तो शर्मिन्दा होकर वह बोला, "मैं माफी चाहता हूं, लेकिन वह मैं ही था... दरअसल मैं मकड़ियों से बहुत डरता हूं..."

हालांकि अधिकारी यह पता नहीं लगा पाए कि वह किस प्रजाति की मकड़ी थी, लेकिन इतना बताया कि वह मारी जा चुकी है... मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर डीन लिंडली ने 2UE रेडियो से कहा, "मैं भी मकड़ियों से बेहद नफरत करता हूं... इसलिए ज़्यादा पास जाकर मैंने भी नहीं देखा कि वह कौन-सी मकड़ी थी..."

लिंडली ने बताया कि जब वे लोग मकान में घुसे तो पाया कि सारा घर कीड़े मारने की दवा की वजह से 'कोहरे' से घिरा हुआ है, और वह भाग्यशाली थे कि वह सिगरेट नहीं पी रहा था, वरना सभी विस्फोट में उड़ गए होते...

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे खतरनाक प्राणियों - सांप, मकड़ियां, जेलीफिश और ऑक्टोपस - के घर के रूप में जाना जाने वाले ऑस्ट्रेलिया में इस तरह के ढेरों प्राणी पाए जाते हैं... इनमें से फनल-वेब मकड़ियां खासतौर से काफी खतरनाक होती हैं, क्योंकि इनके काटने से मौत तक हो सकती है, हालांकि '80 के दशक में विषरोधी दवा ईजाद होने के बाद से इसके काटने से कोई मौत नहीं हुई है...
 
 

Time again for the news......Once again we had another Drug Dog operation in the North Sydney CBD and once again we had...

Posted by Harbourside LAC - NSW Police Force on Saturday, 21 November 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जहरीली मकड़ी, मकड़ी का डर, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस, सिडनी पुलिस, घरेलू हिंसा, Venomous Spider, Australian Police, Sydney Police, Domestic Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com