विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2013

कैमरे में कैद : नशे में धुत पुलिसवाले ने डॉक्टर पर चलाई गोली

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर पर एक डॉक्टर पर कथित तौर पर गोली चलाने के मामले में एक मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टर ने पुलिसकर्मी के एक रिश्तेदार का फर्जी मेडिकल रिपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया इस पर उसने गोली चला दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना आज तड़के तब हुई जब नशे की अवस्था में एसआई कश्मीर सिंह अपने रिश्तेदार के साथ करनाल सिविल हॉस्पिटल पहुंचा।

उन्होंने बताया कि सिंह ने डॉ. निपुण कालरा से अपने रिश्तेदार के लिए एक फर्जी मेडिकल रिपोर्ट जारी करने को कहा, लेकिन, कालरा ने इनकार किया तो आरोपी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चला दी।

-------------------------------------------------------------------------------
वीडियो रिपोर्ट :
नशे में पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने डॉक्टर पर चलाई गोली
-------------------------------------------------------------------------------

करनाल के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर सिंह ने फोन पर बताया, कश्मीर सिंह नशे में था और चश्मदीदों के मुताबिक, उसने डॉक्टर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने गोली चला दी, लेकिन गोली शीशे पर जा लगी। इसके बाद वह वहां से भाग गया। हम उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना अस्पताल कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी। एक मामला दर्ज कर लिया गया और आगे जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉक्टर पर गोली चलाई, नशे में धुत पुलिसवाला, Fires On Doctor, Drunk Policeman, Haryana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com