पोलैंड (Poland) में ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. चौराहे पर कार डिवाइडर से टकराई और हवा में उड़ (Car Flies Through Air) गई. ये दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. पोलिश अधिकारियों ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया है. सिल्वर सुजुकी स्विफ्ट हवा में उड़ती हुई देखी गई. इस वीडियो को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
डेली मेल के अनुसार, राबिन गांव में एक कार खाली सड़क से आती है और डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ जाती है. कार पोप के एक स्चेच्यू से टकराते-टकराते बची और जमीन पर गिर गई. गिरते ही कार में से आग निकलने लगी. फायर फाइटर्स समय पर पहुंचे और दरवाजा काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला. ड्राइवर की उम्र 41 थी, ड्राइवर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
ड्राइवर को बाहर निकाला था तो वो बेहोश था, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना पिछले रविवार को शाम लगभग 6 बजे हुई और कार पूरी तरह से नष्ट हो गई. सौभाग्य से, चालक को सिर्फ चोटें आई हैं. वो अब पूरी तरह सुरक्षित है.
देखें Video:
इस वीडियो को पिछले हफ्ते शेयर किया गया है. जिसके अब तक 1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा शेयर्स और हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़े हुए हैं.
पुलिस अब ब्लड टेस्ट के परिणामों का इंतजार कर रही है ताकि यह देखा जा सके कि गाड़ी चलाते समय चालक नशे में था या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं