नई दिल्ली:
भारतीय विदेश मंत्रालय के बाद अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय ने दुनियाभर में जनाभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर आज कदम रखा ।
पीएमओ द्वारा न्यू मीडिया में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किया गया यह प्रयास ऐसे समय पर हो रहा है जब टीवी पत्रकार पंकज पचौरी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संचार सलाहकार बने हैं।
पीएमओ के सूत्रों ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के कार्यों को जनता के अधिकार क्षेत्र में होना चाहिए ताकि लोग जान सकें कि सरकार उनके हित में काम कर रही है।’’ इस ट्विटर अकांउट पर प्रधानमंत्री की गतिविधियों को बताया जाएगा।
पीएमओ द्वारा न्यू मीडिया में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किया गया यह प्रयास ऐसे समय पर हो रहा है जब टीवी पत्रकार पंकज पचौरी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संचार सलाहकार बने हैं।
पीएमओ के सूत्रों ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के कार्यों को जनता के अधिकार क्षेत्र में होना चाहिए ताकि लोग जान सकें कि सरकार उनके हित में काम कर रही है।’’ इस ट्विटर अकांउट पर प्रधानमंत्री की गतिविधियों को बताया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं