विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2018

पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में लिया बर्फबारी का मजा, ट्विटर ने यूं ली चुटकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों में बर्फबारी का मजा लिया और फोटो ख‍िंंचवाई. ऐसे में भला ट्विटर यूजर्स इस मौको ऐसे कैसे हाथ से जाने देते?

पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में लिया बर्फबारी का मजा, ट्विटर ने यूं ली चुटकी
पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में हो रही बर्फबारी में फोटो ख‍िंंचवाई और ट्विटर यूजर्स ने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी
नई द‍िल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्‍ड इकनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए दावोस गए और छा गए. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्‍कि विदेशी मीड‍िया में भी पीएम मोदी के भाषण की कवरेज हुई. हो भी क्‍यों न? पीएम मोदी दावोस बैठक में जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री जो हैं. प्रधानमंत्री ने हिन्‍दी में भाषाण देकर सबका दिल भी जीत लिया. खैर, यह तो हुई बैठक की बात. दावोस के बाद पीएम मोदी एक और वजह से चर्चा में छाए हुए हैं. जी हां, स्विट्जरलैंड के इस खूबसूरत शहर में फिलहाल बहुत ठंड पड़ रही है. ऐसे में अपनी व्‍यस्‍त दिनचर्या के बावजूद पीएम ने दावोस में बर्फबारी का मजा भी लिया और फोटो भी ख‍िंचवाई. तस्‍वीर वाकई शानदार है, लेकिन ट्विटर यूजर्स ने इस पर कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया दी है:

जब पीएम मोदी ने दावोस के मंच से पढ़े ये श्लोक

1. 2. 3. जानिए दावोस के बारे में 10 खास बातें 

4. 5. 6. 7.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com