एक्टर और प्रोड्यूसर गुल पनाग के एक साल के बेटे ने पीएम मोदी को अपना मुरीद बना लिया है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर गुल पनाग के बेटे निहाल की जमकर तारीफ की है और उसे आशीर्वाद दिया है. दरअसल गुलपनाग ने हालही में अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हाथ में मैगजीन लिए हुए दिख रही हैं और उनका बेटा उनकी गोद में है. इस वीडियो में निहाल पीएम मोदी की मैगजीन पर छपी तस्वीर को पहचानते हुए दिख रहे हैं. गुल पनाग ने लिखा, 'अब निहाल मैगजीन और न्यूजपेपर में पीएम मोदी को पहचान लेता है. वह मुझे बता रहे हैं कि ये मोदी जी हैं. कैमरे के सामने मैंने उससे ये कराया.'
बैंक में आए लुटेरे के हाथ से छूटी बंदूक को महिला क्लर्क ने लपका, फिर सिखाया सबक, देखें VIDEO
Extremely adorable!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2019
Do convey my blessings to young Nihal. Wishing him the very best, in whatever he seeks to do. I am also sure he will find an amazing mentor and guide in you, @GulPanag. https://t.co/CQN5hMPg7Z
Karwa Chauth 2019: पति की लंबी उम्र के लिए अब जेल में बंद मुस्लिम महिलाएं भी रखेंगी करवा चौथ व्रत
पीएम मोदी ने गुल पनाग के इस पोस्ट को रीट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'निहाल को मेरा आशीर्वाद दीजिए. वह जीवन में जो चाहते हैं, वह उन्हें मिले. मुझे यकीन है कि वह आपमें (गुल पनाग) एक अच्छा मेंटर और गाइड ढूंढेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं