विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

पीएम मोदी से हुई चूक, अफग़ान राष्ट्रपति को गलत दिन दे बैठे जन्मदिन की बधाई...

पीएम मोदी से हुई चूक, अफग़ान राष्ट्रपति को गलत दिन दे बैठे जन्मदिन की बधाई...
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गलती सब से होती है और देश के बड़े बड़े नेता भी इससे बच नहीं पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ऐसी ही गलती हो गई जब उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को उनके जन्म दिन से 96 दिन पहले ही जन्मदिन की बधाई दे डाली। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर अशरफ गनी को संबोधित करते हुए लिखा ‘अशरफ गनी, आपको जन्मदिन बधाई। आपके दीर्घायु, स्वस्थ होने और उल्लासपूर्ण जीवन की कामना कर रहा हूं।’
 
इस ट्वीट के बाद म्यूनिख की यात्रा पर चल रहे गनी ने इस बधाई से चकित होकर जवाब दिया ‘श्रीमान् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मुझे जन्मदिन की बधाई दी गयी है लेकिन मेरा जन्मदिन 19 मई को है। इसके बावजूद भी मैं आपको आपके उदारपूर्ण शब्दों के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अशरफ गनी, नरेंद्र मोदी के ट्वीट, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, Ashraf Ghani, Afghanistan President, Narendra Modi's Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com