विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

भगवंत मान लगा रहे थे 'प्रधानमंत्री होश में आओ' के नारे, तभी पीएम मोदी बोले, लीजिए पानी

भगवंत मान लगा रहे थे 'प्रधानमंत्री होश में आओ' के नारे, तभी पीएम मोदी बोले, लीजिए पानी
पीएम मोदी और भगवंत मान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: लोकसभा में दो दिन से गांधीगिरी देखने को मिल रही है। आज पीएम मोदी ने अपने ही खिलाफ नारे लगे रहे 'आप' सांसद भगवंत मान को पानी पिलाया। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेसी सांसद जब अध्यक्ष के आसन के समीप आकर पंजाब में दलितों पर कथित अत्याचार के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे तो भाजपा सांसदों ने उन्हें गुलाब के फूल भेंट किए।

सोनिया गांधी भी मुस्कुराईं
मान ने पानी पीने के बाद प्रधानमंत्री के इस भाव का मुस्कुराकर आभार जताया और सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इसका स्वागत किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी सदस्य भी इस बात पर मुस्कुराते देखे गए। 'आप' सदस्य मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में सोमवार को सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी का विरोध करते हुए कांग्रेस तथा तृणमूल सदस्यों के साथ आसन के समक्ष आकर नारेबाजी कर रहे थे।

प्रधानमंत्री होश मे आओ के नारे
मान कुछ परचे लिए हुए थे और ‘‘प्रधानमंत्री होश में आओ’’ के नारे लगा रहे थे।वह आसन के समक्ष सत्ता पक्ष की ओर प्रधानमंत्री मोदी से कुछ ही कदम दूर खड़े थे।

भगवंत को बेचैनी महसूस हुई थी
इसी बीच नारे लगाते लगाते भगवंत मान को बेचैनी-सी महसूस हुई तो उनकी नजरें आसपास पानी ढूंढने लगीं। पहले उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर देखा और इसी बीच धीर गंभीर मुद्रा में बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मेज की दराज से पानी का गिलास उठाकर भगवंत मान की ओर बढ़ा दिया।

भगवंत मान ने उनके हाथ से गिलास लिया और पानी पी लिया। इसके बाद मान ने खाली गिलास प्रधानमंत्री की मेज पर रख दिया जिसे प्रधानमंत्री ने ढक्कन से ढक दिया। सदन का एक कर्मचारी खाली गिलास लेकर चला गया और उसके स्थान पर पानी से भरा नया गिलास रख दिया। भगवंत मान ने मुस्कुरा कर इस भाव के लिए प्रधानमंत्री की ओर देखा तो प्रधानमंत्री और सुषमा भी मुस्कुरा दिए।

लोकसभा में मंगलवार को भी दिखी थी गांधीगिरी
मंगलवार को जब अध्यक्ष के आसन के समीप आकर कांग्रेस सांसद पंजाब में दलितों पर कथित अत्याचार के मुद्दे पर विरोध जता रहे थे तो भाजपा सांसदों ने उन्हें गुलाब के फूल भेंट किए। कांग्रेस सदस्य पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। कांग्रेस सदस्य ‘पंजाब सरकार बर्खास्त करो, प्रधानमंत्री शर्म करो, दलितों पर अत्याचार बंद करो’ के नारे लगा रहे थे।

...जब एक कबूतर को देखकर पसीज गया सांसद का दिल
संसद के गेट नंबर 4 का प्रयोग तमाम सांसद परिसर में प्रवेश के लिए प्रयोग में लाते हैं। कुछ दिन पहले तमाम सांसद इस गेट से संसद में प्रवेश कर रहे थे। बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी जब इस गेट से प्रवेश कर रहे थे तब कुछ पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और अनौपचारिक बातचीत करने लगे। इतने में उनकी नज़र एक गमले के पीछे छिपे घायल कबूतर पर पड़ी, जो दर्द से तड़प रहा था। ऐसे में सांसद जी का मन पसीज गया। उन्होंने तुरंत सुरक्षाकर्मियों से कबूतर के घायल होने के कारणों के बारे में जानने का प्रयास किया, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कबूतर को गमले के पीछे से निकाला और उसे तुरंत कनॉट प्लेस में एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए लेकर गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भगवंत मान, सोनिया गांधी, लोकसभा, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Sonia Gandhi, Loksabha, Bhagwant Mann
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com