विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2019

रवींद्र नाथ टैगोर के Quote को खलील जिब्रान का बताकर शेयर करने पर ट्रोल हुए पाक पीएम इमरान खान

इमरान खान के इस ट्वीट को 6 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 26 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है.

रवींद्र नाथ टैगोर के Quote को खलील जिब्रान का बताकर शेयर करने पर ट्रोल हुए पाक पीएम इमरान खान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को ट्विटर पर उस वक्त ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए जब उन्होंने रवींद्र नाथ का एक कोट खलील जिब्राल के नाम से शेयर कर दिया. इमरान खान ने लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान को क्रेडिट देते हुए एक अंग्रेजी में इंस्पिरेशनल कोट शेयर किया. इसमें लिखा था, "I slept and I dreamed that life is all joy. I woke and I saw that life is all service. I served and I saw that service is joy." इसका हिंदी तर्जुमा होता है, 'मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है' 

पाक पीएम ने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘‘जो भी लोग जिब्रान के शब्दों में ज्ञान को खोजते हैं और उसे पा लेते हैं, वे कुछ इस तरह संतोष का जीवन भी पा लेते हैं.'' 

ये कोट को शेयर करते पाकिस्तानी पीएम को उन्हीं के यहां के लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया.  एक शख्स ने लिखा, ''डियर पीएम इमरान खान, हम सब जानते हैं कि आपको जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन वहां ऑनलाइन भेजी जाने वाली चीजों को यहां शेयर करना बंद कर दीजिए, खासतौर पर जब वे गलत हों.'' एक अन्य शख्स ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के साथ मीम बनाकर शेयर किया है, जिसके अनुसार जिन्ना ने इमरान की ओर से रविंद्र नाथ से माफी मांगी है. 

पाक PM इमरान खान की इस सलाह को कप्तान सरफराज अहमद ने किया 'नजरअंदाज'

हांलाकि खबर लिखे जाने क इमरान खान के इस ट्वीट को 6 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 26 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है. 

वीडियो: शंघाई शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान से बनाई दूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com