Shravan Who Is Face Of Railway Announcement: रेलवे से अक्सर ट्रैवल करते हैं तो एक मैसेज सुनने की आदत आपको पड़ ही चुकी होगी. प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही टिंग-टॉन्ग की बेल के बाद एक आवाज सुनाई देती है, जो बताती है कि किस स्टेशन से ट्रेन आ रही है. उस ट्रेन का नंबर क्या है और वो किस प्लेटफॉर्म पर आकर रुकेगी. आपने ये भी ऑब्जर्व किया ही होगा कि वो एक महिला की बहुत सधी हुई आवाज में होने वाला अनाउंसमेंट होता है. बहुत सालों अगर आप ऐसे अनाउंसमेंट सुनते आ रहे हैं तो आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि वो किसी महिला की आवाज में डब अनाउंसमेट नहीं हैं, बल्कि एक पुरुष की आवाज में होने वाली अनाउंसमेंट हैं.
गजब:- सिर्फ तौलिया लपेटकर 4 लड़कियों ने किया मेट्रो में सफर, साथ सेल्फी लेने लगे बूढ़े-जवान
यहां देखें वीडियो
ये हैं रेलवे के अनाउंसर
अब आप जरूर जानना चाहेंगे कि वो अनाउंसर कौन हैं जो रेलवे के अनाउंसमेंट करते हैं. वो भी एक महिला की आवाज में इतना बखूबी तरीके से बोलते हैं कि कोई भी आवाज से धोखा खा जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक, ये आवाज 24 साल के युवा श्रवण अडोडे की है, जिन्होंने एक बार महिला की आवाज में ये अनाउंसमेंट डब किया. और उसके बाद से वही भारतीय रेलवे की आवाज निकालते हैं. उनकी आवाज में डब होने के बाद हर रेलवे स्टेशन पर उन्हीं का बोला गया अनाउंसमेंट जरूरत पड़ने पर प्ले होता है.
ऐसे बदलता है ट्रेन का नाम
भारतीय रेलवे ने श्रवण अडोडे की आवाज में एक बेसिक मैसेज रिकॉर्ड करवाया है. उसके अलावा बाकी ट्रेन्स और स्टेशन के नाम भी रिकॉर्ड हैं, जिन्हें जगह और जरूरत के हिसाब से डिजिटली मिक्स किया जाता है और फिर उसे प्ले कर दिया जाता है. उसके बाद वही आवाज आपको हर स्टेशन पर सुनाई देती है. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि, कितनी अच्छी तरह से महिला की आवाज में ये मैसेज डब किया है. एक अन्य यूजर ने इस बात पर खुशी जताई कि, वो खुद श्रवण अडोडे से मिल भी चुका है.
ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं