विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2016

जलवायु परिवर्तन से ज्‍यादा बेहतर तरीके से निपटते हैं पौधे : अध्ययन

जलवायु परिवर्तन से ज्‍यादा बेहतर तरीके से निपटते हैं पौधे : अध्ययन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
वाशिंगटन: वैश्विक तापमान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन एक अध्ययन में इस बात के संकेत मिले हैं कि पौधे इससे ज्यादा बेहतर तरीके से निपटते हैं।

वैज्ञानिकों का मानना था कि पौधों की वजह से भी वैश्विक तापन होता है लेकिन नये अध्ययन के मुताबिक इसमें पौधों का योगदान पहले के आकलन की तुलना में कम होता है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि जब ये गर्म हो जाते हैं तो इनके श्वसन की प्रक्रिया कठिन हो जाती है और इस दौरान ग्रीनहाउस गैस कार्बन डाई-ऑक्साइड उत्सर्जित होती रहती है। इसलिए वे ऐसा सोचते थे कि लोगों की गतिविधियों के अलावा पौधों का भी वैश्विक तापन में योगदान होता है।

आम तौर पर दिन में प्रकाश संश्लेषण के दौरान पौधे कार्बन-डाई ऑक्साइड ग्रहण करते हैं और रात में कार्बन डाई-ऑक्साइड छोड़ते हैं। लेकिन प्रकाश संश्लेषण के दौरान पौधे जिस अनुपात में कार्बन डाई-ऑक्साइड ग्रहण करते हैं, उसकी तुलना में कम मात्रा में इस गैस का त्याग करते हैं।

इस अध्ययन का प्रकाशन प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में किया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जलवायु परिवतर्न, वैश्‍विक तापमान में वृद्धि, पौधे, ग्रीनहाउस गैस, Climate Change, Global Warming, Rising Temperatures, Plants, Greenhouse Gas
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com