
प्लेन की सेंट बार्टस एयरपोर्ट पर लैंडिंग का फोटो लेने में यह युवक इतना मगन हो गया कि उड़ते प्लेन की जद में आने से बाल-बाल बचा। उसके झुकने में अगर एक सेकंड की भी देर होती तो युवक प्लेन की चपेट में आकर जान गंवा बैठता। (360 डिग्री वीडियो देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करें) 
यह 360 डिग्रीवीडियो इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में बना हुआ है। फोटो ले रहा अमेरिकी पर्यटक एकदम समय पर झुक गया और खुद को बचाने में सफल हो गया। मेकी जैदी ने CNN को बताया, ' झुकने के लिए सही समय का फैसला करना बेहद कठिन था क्योंकि मेरा ध्यान उस दौरान पूरे समय कैमरे से शानदार फोटो खींचने पर था। मैं स्वाभाविक प्रतिक्रिया के तहत झुक गया और प्लेन मेरे कुछ ऊपर से गुजर गया।' 
एयरपोर्ट पर लोगों को सावधानी बरतने की सूचना भी लगाई गई है, लेकिन जैदी के अनुसार वह सार्वजनिक सड़क पर थे, प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं। उन्होंने कहा, 'मैं केवल नजदीक से फोटो खींचना चाहता था।'

यह 360 डिग्रीवीडियो इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में बना हुआ है। फोटो ले रहा अमेरिकी पर्यटक एकदम समय पर झुक गया और खुद को बचाने में सफल हो गया। मेकी जैदी ने CNN को बताया, ' झुकने के लिए सही समय का फैसला करना बेहद कठिन था क्योंकि मेरा ध्यान उस दौरान पूरे समय कैमरे से शानदार फोटो खींचने पर था। मैं स्वाभाविक प्रतिक्रिया के तहत झुक गया और प्लेन मेरे कुछ ऊपर से गुजर गया।'

एयरपोर्ट पर लोगों को सावधानी बरतने की सूचना भी लगाई गई है, लेकिन जैदी के अनुसार वह सार्वजनिक सड़क पर थे, प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं। उन्होंने कहा, 'मैं केवल नजदीक से फोटो खींचना चाहता था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेंट बार्टस एयरपोर्ट, प्लेन की लैंडिंग, युवक, फोटो, वीडियो, बाल-बाल बचा, विमान, Plane, Landing, Man, Photographer, Video, Close Save